कोलकाता में लकड़ी की दुकान में भीषण आग, कोई हताहत नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 16, 2024

कोलकाता के निमतला इलाके में शुक्रवार देर रात लकड़ी की एक दुकान में भीषण आग लग गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि लकड़ी की एक दुकान में आग लगने का पता देर रात करीब दो बजकर 15 मिनट पर लगा और यह आग आसपास की लकड़ी की दुकानों में भी फैल गयी।

उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 20 गाड़ियों को भेजा गया। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है क्योंकि घटना के वक्त दुकानें बंद थीं।

उन्होंने बताया कि ऐसा संदेह है कि एक दुकान में शॉर्ट सर्किट या पास के एक गोदाम में रह रहे श्रमिकों द्वारा खाना पकाने के लिए गैस सिलेंडर के इस्तेमाल के कारण आग लगी।

पश्चिम बंगाल अग्नि एवं आपात सेवा मंत्री सुजीत बोस देर रात तीन बजे घटनास्थल पर पहुंचे और अग्निशमन अभियान की निगरानी की। बोस ने बताया कि दमकल कर्मी यह जांच करेंगे कि क्या लकड़ी की दुकानों के मालिकों ने आवश्यक सुरक्षा नियमों का पालन किया।

उन्होंने बताया कि दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया और उसे आसपास स्थित मकानों तक फैलने से रोक दिया लेकिन कुछ जगह पर आग पर पूरी तरह काबू पाने में थोड़ा वक्त लगेगा।

प्रमुख खबरें

छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी

International Day for Tolerance: असहिष्णुता शांति ही नहीं, स्वास्थ्य के लिये भी घातक

Karoline Leavitt कौन हैं ? ये लड़की 27 साल की उम्र में बनने जा रही हैं US White House की सबसे युवा प्रेस सचिव

आतंकवादी अब अपने घरों में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं: प्रधानमंत्री मोदी