Maharashtra: ठाणे के पास प्रतिबंधित मादक पदार्थ बरामद, दो लोग गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 07, 2023

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे शहर के बाहरी इलाके में पुलिस ने दो लोगों को 55 लाख रुपये मूल्य के मेफेड्रोन पाउडर समेत अन्य नशीले पदार्थ रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बताया कि ये दोनों लोग तीन मार्च को घोड़बंदर रोड स्टेशन के पास घूम रहे थे, तभी मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस के गश्ती दल को उन पर संदेह हुआ।

इसे भी पढ़ें: BJP को यह मानना अच्छा लगता है कि सत्ता में हमेशा वही रहेगी : राहुल गांधी

अधिकारी ने कहा, ‘‘पुलिस ने दोनों के पास से 275 ग्राम प्रतिबंधित मेफेड्रोन जब्त की। गिरफ्तार किए गए दोनों लोग ठाणे जिले के मुंब्रा के रहने वाले हैं।’’ अधिकारी के मुताबिक, मामले में स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

प्रमुख खबरें

Harmful Makeup Products: प्रेग्नेंसी में कम करें इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल, वरना बच्चे पर पड़ सकता है बुरा असर

Palmistry Tips: हथेली में इस योग के होने से जातक पर होती है मां लक्ष्मी की कृपा, पैसों की नहीं होती कमी

Medical College: मेडिकल कॉलेज चुनते समय न करें जल्दबाजी, जरूर चेक करें ये जरूरी चीजें

Acne Scars: एक्ने स्कार्स से हो गए हैं परेशान तो जानिए बचाव के तरीके, वरना खराब हो सकती है स्किन