By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 09, 2022
औरंगाबाद (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के बीड शहर में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम छात्राओं के लिए हिजाब के समर्थन में बैनर लगाए और कहा कि भारतीय संविधान नागरिकों को उनकी धार्मिक संस्कृति का पालन करने का अधिकार देता है। बीड के बशीरगंज और करंजा इलाकों में सोमवार को ‘पहले हिजाब फिर किताब’ का संदेश देने वाले बैनर सोमवार को लगाए गए और मंगलवार को हटा दिए गए। बीड शहर के थाने के निरीक्षक रवि सनप ने बुधवार को पीटीआई-को बताया, ‘‘बीड में स्थिति शांतिपूर्ण है।
हमने उन्हें (कार्यकर्ताओं को) बताया कि उन्होंने बिना अनुमति के बैनर लगाए है। वे मान गए और बैनर हटा दिए गए।’’ बीड में एआईएमआईएम की छात्र इकाई के सदस्य लुकमान फारूकी ने कहा कि भारतीय संविधान प्रत्येक व्यक्ति को उसकी धार्मिक संस्कृति का पालन करने का अधिकार देता है और जो लोग हिजाब का विरोध करते हैं उन्हें संविधान पढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए हमने इस संदेश को पहुंचाने के लिए एक दिन के लिए बीड में हिजाब के समर्थन में बैनर लगाए थे।