महाराष्ट्र: एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं ने हिजाब के समर्थन में लगाए बैनर

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 09, 2022

महाराष्ट्र: एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं ने हिजाब के समर्थन में लगाए बैनर

औरंगाबाद (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के बीड शहर में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम छात्राओं के लिए हिजाब के समर्थन में बैनर लगाए और कहा कि भारतीय संविधान नागरिकों को उनकी धार्मिक संस्कृति का पालन करने का अधिकार देता है। बीड के बशीरगंज और करंजा इलाकों में सोमवार को ‘पहले हिजाब फिर किताब’ का संदेश देने वाले बैनर सोमवार को लगाए गए और मंगलवार को हटा दिए गए। बीड शहर के थाने के निरीक्षक रवि सनप ने बुधवार को पीटीआई-को बताया, ‘‘बीड में स्थिति शांतिपूर्ण है।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी बृहस्पतिवार को सहारनपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे

हमने उन्हें (कार्यकर्ताओं को) बताया कि उन्होंने बिना अनुमति के बैनर लगाए है। वे मान गए और बैनर हटा दिए गए।’’ बीड में एआईएमआईएम की छात्र इकाई के सदस्य लुकमान फारूकी ने कहा कि भारतीय संविधान प्रत्येक व्यक्ति को उसकी धार्मिक संस्कृति का पालन करने का अधिकार देता है और जो लोग हिजाब का विरोध करते हैं उन्हें संविधान पढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए हमने इस संदेश को पहुंचाने के लिए एक दिन के लिए बीड में हिजाब के समर्थन में बैनर लगाए थे।

प्रमुख खबरें

आंध्र प्रदेश में कारोबारी और उसके परिवार के तीन सदस्य घर में मृत मिले

आंध्र प्रदेश में कारोबारी और उसके परिवार के तीन सदस्य घर में मृत मिले

DC vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद पर दिल्ली कैपिटल्स की धमाकेदार जीत, डुप्लेसी और स्टार्क ने मचाया गदर

दिल्ली में भाजपा सरकार बनने से राम राज्य की शुरुआत हुई: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

दिल्ली की सरोजिनी नगर मार्केट में नकली नोट चलाने के आरोप में दो महिलाएं गिरफ्तार