Maharashtra: पालघर में रेलवे स्टेशन के पास एक पुरुष का शव पाया गया, हत्या की आशंका

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 29, 2024

महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक रेलवे स्टेशन के बाहर 40 वर्षीय एक व्यक्ति का शव पाया गया है जिस पर चोट के निशान हैं। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस को आशंका है कि यह हत्या का मामला है।

नायगांव पुलिस थाने के निरीक्षक मंगेश अंधारे ने बताया कि कुछ राहगीरों ने नायगांव रेलवे स्टेशन के पास एक शौचालय के पास रविवार शाम को शव देखा और पुलिस को इस बारे में सूचित किया जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है। अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान भागोजी उत्तेकर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है और मामले की जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

सर्दियों में फटे होंठों को मुलायम बनाने के लिए घी और नारियल तेल से बनाएं लिप बाम

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी