By रेनू तिवारी | Sep 07, 2024
शनिवार (7 सितंबर) की सुबह मध्य प्रदेश के जबलपुर में इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए, एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है। यह दुर्घटना सुबह करीब 5.50 बजे जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म से करीब 150 मीटर दूर हुई। पटरी से उतरे डिब्बे इंजन के ठीक पीछे खड़े थे।
पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने बताया ट्रेन इंदौर से आ रही थी। जब यह जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 की ओर बढ़ रही थी, तब ट्रेन की गति धीमी थी और 2 डिब्बे पटरी से उतर गए। सभी यात्री सुरक्षित हैं। यह घटना सुबह करीब 5.50 बजे हुई। यह प्लेटफॉर्म से करीब 150 मीटर दूर पटरी से उतर गई।
हालांकि, ट्रेन के पटरी से उतरने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। रेल यातायात बाधित नहीं हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि केवल एक प्लेटफॉर्म की रेल सेवा प्रभावित हुई है, जबकि शेष रेल परिचालन सामान्य है।