By रेनू तिवारी | Apr 08, 2020
हाल ही में रिलीज हुआ रैपर बादशाह और जैकलीन फर्नांडिस की जोरदार केमिस्ट्री से भरपूर गाना 'गेंदा फूल' सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। गाने को लोग खूब पसंद कर रहे है। खासतौर पर गाने में जैकलीन फर्नांडिस के डांस मूव और गाने के बंगाली-पंजाबी फ्यूजन लोगों को काफी पसंद आया।
इसे भी पढ़ें: दूरदर्शन पर रामायण प्रसारण को लेकर उठे सवाल, जानें किस बात को लेकर खड़ा हो गया बवाल
सिंगर और रैपर बादशाह का गेंदा फूल आते ही सूनानी की तरह वायरल हो गया । गाने की लोकप्रियता को देखते हुए अब इस गाने से विवाद भी जुड़ गया है। गाने के उपर कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन करने का आरोप लगा था। इस गानों को लोगों ने खूब पसंद किया है और अबतक इस गाने से करोंड़ो की कमाई की जा रही है। तमाम दावों के बाद सिंगर बादशाह ने गाने के असली राइटर रतन कहर को पांच लाख रुपये दिए हैं। जब गेंदा फूल पर कॉपीराइट किया गया था तो बादशाह ने कहा था कि वह इस मामले में जो हो सकता है वो करेंगे। अब उन्होंने राइटर को अपनी तरफ से ये राशि दी है।
इसे भी पढ़ें: दूरदर्शन पर रामायण प्रसारण को लेकर उठे सवाल, जानें किस बात को लेकर खड़ा हो गया बवाल
दरअसल गाने के उपर आरोप है कि गेंदा फूल में बंगाली ओरिजनल फोक सॉन्ग 'बोरलोकर बिटिलो' के बोल है। गाने में 'बोरलोकर बिटिलो' का प्रयोग बार-बार किया है। बंगाली फोक सॉन्ग के राइटर रतन कहर ने आरोप लगाया था कि गेंदा फूल में मेरे शब्दों का प्रयोग किया गया है और मुझे क्रेडिट भी नहीं दिया गया है।
देखते ही देखते ये मामला इतना बढ़ गया था कि ये बात बंगाल की सीएम ममता बेनर्जी तक जा पहुंची। फ्रांस में डॉक्टोरल रिसर्चर अर्घया बोस ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को लेटर लिख इसकी शिकायत की है। उन्होंने अपने लेटर में राइटर रतन कहर को सपोर्ट करने की मांग की है। राइटर रतन कहर का कहना है कि इस गाने में प्रयोग बोल मेरे है। मैंने इन्हें बहुत पहले लिखा था। बादशाह के नये गाने में मुझे क्रेडिट नहीं दिया है।