वाराणसी में युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में नौ आरोपी गिरफ्तार

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 09, 2025

वाराणसी में युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में नौ आरोपी गिरफ्तार

वाराणसी शहर के लालपुर पांडेयपुर इलाके में 19 वर्षीय एक युवती के साथ कथित रूप से हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने अभी तक 23 में से 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर सभी को रिमांड पर भेज दिया है। यह जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि बाकी आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

सहायक पुलिस आयुक्त विदुश सक्सेना ने बताया कि लालपुर पांडेयपुर इलाके में एक युवती के साथ कथित रूप से हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने अभी तक नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर सभी को रिमांड पर भेज दिया है।

सक्सेना ने बताया कि पीड़ित युवती ठीक है और पुलिस लगातार उसके परिवार से संपर्क बनाये हुए है। जब पीटीआई संवाददाता ने पीड़िता की मां को फोन लगाया तो उन्होंने कुछ भी बात करने से इनकार कर दिया।

अधिकारियों ने कहा कि युवती कुछ युवकों के साथ 29 मार्च को कहीं गई थी और जब वह घर नहीं लौटी तो उसके परिजनों ने चार अप्रैल को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जब पुलिस ने युवती को बरामद किया तब उसने दुष्कर्म के बारे में नहीं बताया।

युवती के परिवार ने छह अप्रैल को एक शिकायत दर्ज कराई जिसमें युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया गया। इस मामले में 12 नामजद और 11 अज्ञात लोगों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस ने कहा कि नामजद आरोपियों की पहचान राज विश्वकर्मा, समीर, आयुष, सोहैल, दानिश, अनमोल, साजिद, जहीर, इमरान, जैब, अमन और राज खान के रूप में की गई है।

पुलिस ने पीड़िता के बयान के हवाले से बताया कि 29 मार्च से चार अप्रैल के बीच ये आरोपी उसे कई होटलों और हुक्का बार में ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता की मां ने अपनी शिकायत में कहा कि उनकी बेटी 29 मार्च को अपने दोस्त के घर गई थी।

प्रमुख खबरें

Open AI New Feature: ChatGPT बना नया शॉपिंग असिस्टेंट, जानिए क्या है नया

मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री बीरेन सिंह के ऑडियो टेप पर सुप्रीम कोर्ट ने FSL की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया, फिर से जांच का दिया आदेश

Chai Par Sameeksha: Pahalgam के बदले का इंतजार था मगर PM Modi बीच में Caste Census क्यों ले आये?

पाकिस्तान का डिफेंस मजबूत हाथों में है, दूसरे मिसाइल परीक्षण के बाद बोले शहबाज शरीफ