सैफ अली खान पर हमले के करीब तीन महीने बाद पुलिस ने मुंबई की अदालत में आरोपपत्र दायर किया

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 09, 2025

सैफ अली खान पर हमले के करीब तीन महीने बाद पुलिस ने मुंबई की अदालत में आरोपपत्र दायर किया

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि जनवरी में अभिनेता सैफ अली खान पर उनके घर में एक व्यक्ति द्वारा हमला करने के मामले में पुलिस ने मुंबई की एक अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया है।

एक अधिकारी ने विस्तृत जानकारी दिए बिना बताया कि बांद्रा पुलिस द्वारा दाखिल आरोपपत्र में आरोपी बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद शरीफुल इस्लाम के खिलाफ सबूत शामिल हैं। खान (54) पर 16 जनवरी को बांद्रा इलाके में उनके 12वीं मंजिल पर स्थित अपार्टमेंट में घुस आए एक व्यक्ति ने चाकू से कई बार वार किया था।

इसके बाद अभिनेता की एक निजी अस्पताल में आपातकालीन सर्जरी की गई और पांच दिन बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। गत 19 जनवरी को पुलिस ने पड़ोसी ठाणे से शरीफुल इस्लाम (30) को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने पिछले सप्ताह यहां एक अदालत को बताया कि हमले के दौरान अभिनेता की रीढ़ के पास लगा चाकू का टुकड़ा और घटनास्थल पर मिला उसका एक हिस्सा आरोपी से बरामद हथियार से मेल खाते हैं।

आरोपी की जमानत याचिका का विरोध करते हुए पुलिस ने कहा कि तीनों टुकड़े अभिनेता पर हमला करने के लिए इस्तेमाल किए गए एक ही हथियार का हिस्सा थे। पुलिस ने यह भी कहा कि अपराध बहुत ‘गंभीर प्रकृति का’ था और आरोपी के खिलाफ ‘पुख्ता सबूत’ उपलब्ध हैं।

प्रमुख खबरें

भदोही में प्रेमी जोड़े ने चलती ट्रेन के आगे आकर खुदकुशी की

कांग्रेस, राहुल कुछ ठान लें तो सरकार को झुकना पड़ता है: सचिन पायलट

Delhi-NCR Heavy Rain | दिल्ली में रेड- अलर्ट जारी! भारी बारिश के कारण मकान ढहने से चार लोगों की मौत, विमान परिचालन भी प्रभावित

राजस्थान के पाली जिले में सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत