फिजियोथेरेपिस्ट जेम्स पाइप के साथ लखनऊ के खिलाड़ियों ने गाया 'स्वीट सुपर जायंट्स' गाना, गौतम गंभीर ने भी उठाया लुत्फ

By अनुराग गुप्ता | Apr 08, 2022

मुंबई। लखनऊ सुपर जायंट्स ने डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हरा दिया। जिसके बाद ड्रेसिंग रूम में अलग तरीके से जीत का जश्न मनाया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि फिजियोथेरेपिस्ट जेम्स पाइप के साथ सभी खिलाड़ी गाने के साथ-साथ थिरक भी रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस के खराब प्रदर्शन पर बोले कप्तान रोहित, टीम को जीत की भूख दिखानी होगी 

लखनऊ सुपर जायंट्स के फिजियोथेरेपिस्ट जेम्स पाइप ने दिल्ली के खिलाफ जीत दर्ज करने पर स्वीट सुपर जायंट्स गाना गाया। इस दौरान फिजियोथेरेपिस्ट जेम्स पाइप को बाकी के खिलाड़ियों का भी साथ मिला और तो और कुछ खिलाड़ी गाने के साथ-साथ थिरकते हुए भी दिखाई दिए। कप्तान केएल राहुल ने भी पूरे जोश के साथ स्वीट सुपर जायंट्स गाना गाया।

वायरल हो रहे वीडियो में फिजियोथेरेपिस्ट जेम्स पाइप के अलावा टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर, कप्तान केएल राहुल, विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक, आवेश खान, रवि बिश्नोई, जेसन होल्डर समेत तमाम खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि एक और अच्छी जीत के बाद फिजियो जेम्स पाइप के साथ स्वीट सुपर जायंट्स गाने को सुनें। ऊर्जा महसूस करें।

जीत की हैट्रिक

क्विंटन डिकॉक की मुश्किल पिच पर खेली गई 80 रन की पारी की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली को 6 विकेट से हराकर आईपीएल में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की। क्विंटन डिकॉक ने 52 गेंदों का सामना किया तथा 9 चौके और 2 छक्के लगाये। उन्होंने कप्तान केएल राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी की। आखिर में क्रुणाल पंड्या और आयुष बडोनी ने मिलकर टीम के सिर पर जीत का सहरा बांधा। 

इसे भी पढ़ें: लखनऊ ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया, क्विंटन डिकॉक ने जड़ा अर्द्धशतक, बदोनी ने मारा विनिंग छक्का 

राहुल ने की गेंदबाजों की तारीफ

जीत दर्ज करने के बाद केएल राहुल ने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि गेंदबाजी में हमने बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन पावरप्ले में रनों को रोकने के लिए थोड़ा काम करना होगा। हमने जज्बा दिखाया। पावरप्ले के बाद गेंदबाजों ने बात की और उन्होंने सही लाइन व लेंथ का पता किया और उस पर अच्छी तरह से अमल किया। हमें पता था कि हमें कितना लक्ष्य हासिल करना है। ओस का प्रभाव सभी टीम के दिमाग में बैठा हुआ है और इसलिए टॉस जीतकर सभी टीम पहले गेंदबाजी की।

प्रमुख खबरें

अजित पवार, शरद पवार ने महाराष्ट्र के प्रथम मुख्यमंत्री यशवंतराव बलवंतराव चव्हाण को श्रद्धांजलि दी

हिंद महासागर में दो नौकाओं के पलट जाने से 24 लोगों की मौत: सोमालिया सरकार

ओडिशा के निर्दलीय विधायक पर हमले की जांच सीआईडी करेगी

बागपत : संगीत पर नृत्य को लेकर विवाद में बीएसएफ जवान ने चलाई गोली, एक की मौत