पाकिस्तानी संसद के निचले सदन ने FATF संबंधी पांच विधेयक किए पारित, जानें वजह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 13, 2020

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी संसद के निचले सदन ने वैश्विक धन शोधन और आतंकवादियों के वित्त पोषण पर नजर रखने वाली संस्था एफएटीएफ द्वारा रखी गई कड़ी शर्तों के अनुरुप इससे जुड़े चार विधेयक बुधवार को पारित किए। गौरतलब है कि इस संबंध में सरकार और विपक्ष के बीच सहमति बनने के बाद ये विधेयक पारित हुए हैं। पाकिस्तान द्वारा ये नये विधयेक इसलिए पारित किए जा रहे हैं ताकि इनकी मदद से वह एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट (ग्रे सूची) से निकल कर व्हाइट लिस्ट (सफेद सूची) में आ सके। 

इसे भी पढ़ें: फर्जी लाइसेंस घोटाले में पाकिस्तान के193 पायलटों को भेजा गया कारण बताओ नोटिस

एफएटीएफ ने जून 2018 में पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में डालने के बाद 2019 के अंत तक कार्ययोजना को लागू करने को कहा था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण उसे समय विस्तार दे दिया गया। कानून मंत्री फारुह नसीम ने इसे एक ऐतिहासिक दिन बताते हुए कहा कि देश के हित में एफएटीएफ संबंधी विधेयक पारित हुए हैं। ये चार विधेयक हैं... आतंकवाद निरोधी (संशोधन) विधयेक, 2020, कंपनी (संशोधन) विधेयक, 2020, सीमित जवाबदेही साझेदारी (संशोधन) विधेयक, 2020 और मादक पदार्थ नियंत्रण (संशोधन) विधेयक, 2020। अब चारों विधेयक ऊपरी सदन, नेशनल असेंबली में भेज दिए गए हैं।

प्रमुख खबरें

महिला शिक्षा का विरोध करने वाले मौलाना Sajjad Nomani से मिलीं Swara Bhaskar, नेटिजन्स ने लगा दी क्लास

कैंसर का खतरा होगा कम, बस रोजाना करें ये 5 योग

Maneka Gandhi और अन्य कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार से पशुओं की बलि पर रोक लगाने का आग्रह किया

ना मणिपुर एक है, ना मणिपुर सेफ है... Mallikarjun Kharge ने बीजेपी पर साधा निशाना