Varun Chakravarthy वनडे डेब्यू करने को तैयार! चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले 5 विकेट चटकाकर मचाई तबाही

By Kusum | Jan 09, 2025

अगले महीने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है। इस टूर्नामेंट के लिए अभी तक बीसीसीआई ने टीम का ऐलान नहीं किया है। रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड 11 जनवरी को टीम इंडिया का ऐलान कर देगा। इससे पहले टीम को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। वहीं एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इंग्लैंड के खिलाफ वनेड सीरीज औ 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में वरुण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है। 


2025 चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया घर पर इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। ये कंफर्म है कि जो टीम इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी, वही टीम 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भी होगी। अब कहा जा रहा है कि आईपीएल और टी20 इंटरनेशनल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले वरुण चक्रवर्ती को अब वनडे में डेब्यू का मौका मिलेगा। 


टीम चुने जाने से पहले वरुण चक्रवर्ती ने घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में काल का प्रदर्शन किया है। टूर्नामेंट के दूसरे प्री क्वार्टर फाइनल में वरुण ने तमिलनाडु के लिए खेलते हुए राजस्थान के खिलाफ 9 ओवर में 52 रन देकर 5 विकेट झटके हैं। वरुण विजय हजारे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह 6 मैचों में 18 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। 


प्रमुख खबरें

OnePlus 13 और OnePlus 13R भारत में हुआ लॉन्च, जानें कैमरा, बैटरी, कीमत और सभी फीचर्स

Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ मनाने की तैयारी में मंदिर ट्रस्ट, तीन दिनों तक होगा भव्य आयोजन

NDA से नहीं टूटेगी एक भी पार्टी, बिहार चुनाव में जीतेंगे 225 सीटें, अटकलों के बीच चिराग पासवान का दावा

Israel-Hamas War update: संघर्ष के डेढ़ साल, 46,000 से अधिक फ़िलिस्तीनी मारे गए