मंदिर में भक्तों के सामने होता है चमत्कार, हड्डी जोड़ने वाले हनुमान जी के मंदिर की कहानी

By कमल सिंघी | Apr 07, 2020

देश के कई मंदिरों के चमत्कार की कहानियां तो आपने कई सुनी होंगी, लेकिन आज हम आपको ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां भक्तों की आंखों के सामने भगवान चमत्कार करते हैं। मध्यप्रदेश के कटनी शहर के पास हड्डी जोड़ने वाले हनुमान जी का चमत्कारिक मंदिर हैं। इस मंदिर के आगे अच्छे-अच्छे डॉक्टरों का इलाज भी फीका पड़ जाता है। दरअसल यहां हड्डी टूटने के बाद भक्त भगवान का प्रसाद खाने आते हैं, भगवान का प्रसाद खाने के बाद टूटी हड्डी अपने आप जुड़ जाती हैं। ऐसे कई उदाहरण इस मंदिर में देखे गए हैं, कि डॉक्टर भी इलाज नहीं कर पाया ऐसे लोगों की परेशान कुछ ही देर में खत्म हो गई। देशभर से इस मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त आते हैं।

 

इसे भी पढ़ें: भगवान महावीर के यह अमृत वचन समाज के पथ-प्रदर्शक हैं

कटनी जिला मुख्यालय से करीब 35 किमी दूर मोहास गांव में हनुमान जी का प्रसिद्ध मंदिर है। मंदिर में रोज चमत्कार देखने को मिलता है। यहां कई भक्त स्ट्रेचर पर तो कई एम्बुलेंस में आते हैं। हनुमान जी के प्रसाद में ऐसी दिव्य शक्ति हैं कि भक्त ठीक होकर मंदिर से जाते हैं। मंदिर में मंगलवार और शनिवार को विशेष पूजन का दिन होता हैं। लेकिन आम दिनों में भी यहां बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ लगी रहती हैं। 


प्रसाद में खिलाई जाती हैं औषधि

मुहास के हनुमान मंदिर के चमत्कार की कहानी निराली है। यहां भक्तों को पूजा के बाद एक विशेष कार्यक्रम में शामिल किया जाता है। मंदिर परिसर में पीड़ित व्यक्ति की आंख बंद करके राम नाम का जाप करने की सलाह दी जाती है। पीड़ित व्यक्ति जैसे ही आंख बंद करके जाप करने लगते हैं। इसके बाद मंदिर के पुजारी एक-एक व्यक्ति को प्रसाद के रुप में औषधि खिलाते हैं। बताया जाता है कि यह औषधि कई जड़ी बूटियों से मिलाकर बनाई जाती हैं। यह प्राकृतिक औषधि होती है। पीड़ित को इसे चबाकर खाने के लिए कहा जाता है। औषधि खाने के बाद भक्तों को घर जाने के लिए बोल दिया जाता है। हनु्मान जी के आशीर्वाद और औषधि के प्रभाव से पीड़ित ठीक हो जाते हैं। कई सालों से इस मंदिर में इसी तरह हड़्डी टूटने के बाद का इलाज किया जाता है। 

 

इसे भी पढ़ें: हनुमान जी की पूजन से शांत हो जाएगा शनिदेव का गुस्सा

निशुल्क होता है इलाज

हनुमान जी के मंदिर में भक्तों का इलाज निशुल्क किया जाता है। यहां केवल पीड़ित को आना होता है। कई भक्त अपनी आस्था से मंदिर की दान पेटी में राशि दान करते हैं। वहीं मंदिर के आसपास की दुकानों पर हड्डी टूटने वाले लोगों के लिए मालिश के लिए तेल भी मिलता है। कई भक्त यहां से खरीदकर ले जाते हैं।


कैसे जाएं- मध्यप्रदेश के कटनी जिला मुख्यालय तक रेलवे मार्ग है, यहां तक रेल से जाया जा सकता है। बसें भी चलती हैं। इसके बाद मोहास गांव में हनुमान मंदिर जाने के लिए कटनी से निजी वाहन या बस सुविधा से जाया जा सकता है।


- कमल सिंघी


प्रमुख खबरें

Delhi Air Pollution| शीत लहर के बीच AQI पहुंचा 448, ठंड का कहर जारी

महाराष्ट्र: कार दुर्घटना में महिला प्रशिक्षु पायलट की जान गई, अब तक तीन की मौत

नौका दुर्घटना: प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की

इंडिया गठबंधन की हालत सूत न कपास जुलाहों में लठ्ठम लठ जैसी