महाराष्ट्र: कार दुर्घटना में महिला प्रशिक्षु पायलट की जान गई, अब तक तीन की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 19, 2024

 पुणे जिले में हुए सड़क हादसे में दो प्रशिक्षु पायलट की मौत होने के साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। इस घटना में उनकी 21 वर्षीय महिला साथी पहले ही दम तोड़ चुकी थी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि चेष्टा बिश्नोई की मंगलवार शाम को पुणे के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी और उसके परिवार के सदस्यों ने उसके अंग दान कर दिए हैं।

पुणे जिले में बारामती-भिगवान रोड पर नौ दिसंबर को एक कार के पेड़ से टकरा जाने के कारण प्रशिक्षु पायलट तक्षु शर्मा और आदित्य कनासे की मौत हो गई, जबकि कृष्णा सिंह तथा चेष्टा बिश्नोई घायल हो गए थे।

पुलिस ने बताया था कि पीड़ितों ने बारामती में एक पार्टी के दौरान शराब पी थी और फिर वे कार में सवार होकर भिगवान की ओर निकल गए थे। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘मंगलवार शाम को इलाज के दौरान बिश्नोई की मौत हो गई, जिसके बाद राजस्थान से आए उनके परिजनों ने उनकी आंखें, लिवर, हृदय और किडनी दान कर दीं।’’ पायलट बारामती स्थित ‘रेडबर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग एकेडमी’ में प्रशिक्षण ले रहे थे।

प्रमुख खबरें

IND vs AUS: इस पूर्व खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को दी चेतावनी, टॉप ऑर्डर फिर से बढ़ा सकता है चिंता

ललित मोदी ने दी जन्मदिन की बधाई, माल्या बोले- हम दोनों के साथ भारत में गलत हुआ दोस्त

SEBI ने उठाया बड़ा कदम, 19 लाख फॉलोअर्स वाले YouTuber पर लगाया 9.5 करोड़ रुपये का जुर्माना, जानें कारण

सोशल स्ट्रक्चर को ध्वस्त कर देगा, लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर बोले नितिन गडकरी, केवल मजे के लिए बच्चे पैदा न करें