अभिनेत्री वैशाली ठक्कर आत्महत्या मामले में आरोपी दंपति के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 19, 2022

भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को कहा कि प्रसिद्ध टीवी अभिनेत्री वैशाली ठक्कर को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी दंपति के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी राहुल नवलानी और उसकी पत्नी दिशा नवलानी इंदौर में ठक्कर (29) के पड़ोस में रहते थे। दोनों आरोपी ठक्कर की खुदकुशी की घटना के बाद से फरार हैं। मिश्रा ने यहां पत्रकारों को बताया कि आरोपी दंपति को पकड़ने के लिए पांच-पांच हजार रुपये इनाम की घोषणा की गई है।

इसे भी पढ़ें: एक ही बिल पर अलग रेस्टोरेंट में ऑर्डर करना हुआ मुमकिन, पोर्टल वेंडिगो शुरू

पुलिस ने पहले बताया था कि ‘ससुराल सिमर का’ जैसे धारावाहिकों में अपनी भूमिका के लिए मशहूर ठक्कर इंदौर के साईं बाग कॉलोनी में अपने घर में पंखे में लगे फंदे से लटकी मिली थी। मौके से पांच पन्नों का सुसाइड नोट मिला था जिसमें ठक्कर ने राहुल नवलानी पर उसे परेशान करने का आरोप लगाया था। ठक्कर के परिवार के सदस्यों ने यह भी आरोप लगाया कि राहुल नवलानी उसे तब से परेशान कर रहा था जब से उसे वैशाली की शादी की योजना के बारे में पता चला।

इसे भी पढ़ें: Congress President Election। मल्लिकार्जुन खड़गे के हाथ में होगी कांग्रेस की कमान, अध्यक्ष चुनाव में शशि थरूर को हराया

मिश्रा ने कहा, ‘‘वैशाली ठक्कर आत्महत्या मामले में दंपति को देश से भागने से रोकने के लिए उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है।’’ उन्होंने कहा कि पुलिस ठक्कर के मंगेतर से भी संपर्क करने की कोशिश कर रही है जो इस समय अमेरिका में है। पुलिस ने कहा कि आरोपी दंपति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

प्रमुख खबरें

रवि शास्त्री और रिकी पोंटिंग ने BGT 2024-25 में फैंस की तादाद देख अपनी खुशी जाहिर की, एशेज के लिए कह दी ये बात

BPSC: अनशन कर रहे प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ी, ICU में कराया गया भर्ती

HCLTech ने सीनियर कर्मचारियों का सैलरी इंक्रीमेंट टाला, जूनियर कर्मचारियों का वेतन बढ़ना शुरू, रिपोर्ट में खुलासा

HMPV Outbreak । एचएमपीवी से खुद को और अपने परिवार को कैसे सुरक्षित रखें, जानें इसके लक्षण और सावधानियां