By Kusum | Jan 07, 2025
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत का एक दशक से चला आ रहा दबदबा रविवार 5 जनवरी को समाप्त हो गया। ऑस्ट्रेलिया ने पांच टेस्ट मैच की सीरीज 3-1 से जीती। इस सीरीज को देखने के लिए 8 लाख 37 हजार दर्शक स्टेडियमों में पहुंचे, जो इस सीरीज में एक नया रिकॉर्ड है। इस पर भारत के पूर्व कोच और इस सीरीज में कमेंट्री करने वाले रवि शास्त्री ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि आधुनिक युग में दोनों टीमों के बीच प्रतिद्वंद्विता असाधारण है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत का एक दशक से चला आ रहा दबदबा रविवार 5 जनवरी को समाप्त हो गया। ऑस्ट्रेलिया ने पांच टेस्ट मैच की सीरीज 3-1 से जीती। इस सीरीज को देखने के लिए 8 लाख 37 हजार दर्शक स्टेडियमों में पहुंचे, जो इस सीरीज में एक नया रिकॉर्ड है। इस पर भारत के पूर्व कोच और इसी सीरीज में कमेंट्री करने वाले रवि शास्त्री ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि आधुनिक युग में दोनों टीमों के बीच प्रतिद्वंद्विता असाधारण है।
शास्त्री ने द आईसीसी रिव्यू में कहा कि, एक आंकड़ा सामने आता है। मेलबर्न टेस्ट मैच में 3 लाख 75 हजार लोग गेट से होकर आए, जिसने 90 साल पहले के 3 लाख 50 हजार के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। पिछला रिकॉर्ड तब का था जब डॉन ब्रैडमैन ऑस्ट्रेलिया के लिए खेला करते थे। ये नया आंकड़ां मौजूदा समय की तमाम सुविधाओं के बीच आया है, जिसने नए स्टैंडर्ड सेट कर दिए हैं।
शास्त्री ने आगे कहा कि, जब टेलीविजन है, जब ओटीटी प्लेटफॉर्म है। जब सब तरह की सुविधाएं मौजूद हैं, तब भी लोगों का स्टेडियम पहुंचना और क्रिकेट देखना, 3 लाख 75 हजार लोगों का आना और फिर सिडनी में इसे दोहराना, ये वास्तविकता से परे है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने शास्त्री का समर्थन करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट देखने के लिए आने वाले 8 लाख 87 हजार लोगों का रिकॉर्ड अविश्वसनीय है।
वहीं रिकी पोंटिंग ने कहा कि, अब जबकि ये सीरीज समाप्त हो गई है, तब ऑस्ट्रेलिया के अगली गर्मियों में इंग्लैंड के दौरे पर नजर रहेगी, जिससे ये पता चलेगा कि किसी सीरीज में ज्यादा दर्शक पहुंचे। अगर आंकड़ा समान नहीं होता है तो इसमें संदेह नहीं है कि प्रतिद्वंद्विता बड़ी मानी जाएगी। निश्चित रूप से फैंस के दृष्टिकोण से। अगर ब्रिस्बेन में जल्दी खत्म या बारिश की रुकावट नहीं होती तो दर्शकों का आंकड़ा और भी बड़ा हो सकता था।