तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने आंध्र प्रदेश में भगदड़ में मारे गए लोगों के प्रति शोक जताया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 09, 2025

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने आंध्र प्रदेश के तिरुपति में भगदड़ में छह लोगों की मौत पर बृहस्पतिवार को शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह इस घटना से ‘‘बहुत दुखी’’ हैं। तिरुपति के जिलाधिकारी एस. वेंकटेश्वर के अनुसार, पीड़ितों में से एक तमिलनाडु के सेलम का रहने वाला था।

स्टालिन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘तिरुपति में हुई भगदड़ की खबर से बहुत दुखी हूं, जिसमें तमिलनाडु के लोगों सहित कई बेकसूरों की जान चली गई। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

तिरुमला पर्वतीय क्षेत्र में स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में बुधवार रात को वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए टिकट लेने के दौरान मची भगदड़ में कम से कम छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 40 से अधिक लोग घायल हो गए। वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए सैकड़ों लोग टिकट पाने की कोशिश कर रहे थे।

प्रमुख खबरें

OnePlus 13 और OnePlus 13R भारत में हुआ लॉन्च, जानें कैमरा, बैटरी, कीमत और सभी फीचर्स

Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ मनाने की तैयारी में मंदिर ट्रस्ट, तीन दिनों तक होगा भव्य आयोजन

NDA से नहीं टूटेगी एक भी पार्टी, बिहार चुनाव में जीतेंगे 225 सीटें, अटकलों के बीच चिराग पासवान का दावा

Israel-Hamas War update: संघर्ष के डेढ़ साल, 46,000 से अधिक फ़िलिस्तीनी मारे गए