कटिहार में शराब माफिया ने पुलिस पर किया हमला, दो जवान घायल, 11 लोग गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 11, 2024

बिहार के कटिहार जिले में कथित शराब माफिया को पकड़ने की गई पुलिस पर भीड़ ने हमला कर दिया जिससे दो जवान घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

कटिहार जिला पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, “मंगलवार (आठ अक्टूबर) रात सूचना मिली कि राजेश कुमार चौहान भेरिया, रहिका गोशाला इलाके में शराब की तस्करी कर रहा है। जब कांस्टेबल गुलशन कुमार और रितेश कुमार उसे पकड़ने पहुंचे तो आरोपी के समर्थन में आई भीड़ ने सिपाहियों पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस की एक मोटरसाइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।’

बयान में कहा गया कि जैसे-तैसे घायल सिपाही अपनी जान बचाकर निकटतम थाना पहुंचे और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल दोनों घायल पुलिसकर्मियों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बाद में, स्थानीय थाना से अतिरिक्त बल ने घटनास्थल पहुंचकर मुख्य आरोपी चौहान सहित कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इस साल हार्दिक पंड्या से लेकर सानिया मिर्जा सहित इन खिलाड़ियों को मिला दुख, एक के सिर से छिन गया पिता का साया

भारत का रक्षा निर्यात एक दशक में 21 हजार करोड़ रुपये को पार कर गया: Rajnath Singh

Shakur Basti के मतदाता पहले ही भांप लेते हैं दिल्ली की राजनीतिक हवा, पिछले तीन चुनाव से आप पर भरोसा जता रहे लोग

Bangladesh में हिंदुओं की रक्षा करेंगे ट्रंप? इस्लामिक ताकतों से अस्तित्व को खतरा बता कर दी गई मांग