Puja Khedkar की मां मनोरमा के घर से लाइसेंसी पिस्तौल और गोलियां बरामद, किसानों पर यही पिस्टल लहराया था

By अभिनय आकाश | Jul 20, 2024

पुणे ग्रामीण पुलिस ने मनोरमा खेडकर के पुणे स्थित आवास से एक महंगी कार, एक लाइसेंसी पिस्तौल और तीन गोलियां जब्त कीं। अधिकारियों ने कहा कि विवादास्पद आईएएस प्रोबेशनर पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को भूमि विवाद को लेकर कथित तौर पर बंदूक दिखाकर कुछ लोगों को धमकाने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। एक अधिकारी ने बताया कि उसे सुबह-सुबह महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के महाड से पकड़ा गया। पुलिस के मुताबिक, मनोरमा खेडकर महाड के हिरकनिवाड़ी में एक लॉज में छिपी हुई थी। पकड़े जाने के बाद मनोरमा खेडकर को पुणे जिले के पौड पुलिस स्टेशन लाया गया। पुणे ग्रामीण की पौड पुलिस ने खेडकर दंपत्ति और पांच अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, जिसमें 323 (बेईमानी या धोखाधड़ी से संपत्ति को हटाना या छुपाना) और शस्त्र अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधान शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: 72 साल बाद सावन में बन रहा है यह शुभ संयोग, पहले सोमवार को कर लें ये एक काम होगी धन की बरसात

पूजा खेडकर संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की उम्मीदवारी में विकलांगता और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) प्रमाणपत्रों के संबंध में अपने दावों के साथ-साथ पुणे कलेक्टर कार्यालय में कार्यकाल के दौरान अपने आचरण के लिए जांच के दायरे में हैं। वहीं  पुणे की एक सत्र अदालत ने विवादास्पद परिवीक्षाधीन आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर को 25 जुलाई तक गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण प्रदान किया है। यह संरक्षण उस मामले में दिया गया है जिसमें उन पर एक भूमि विवाद को लेकर एक व्यक्ति को पिस्तौल दिखाकर धमकाने का आरोप है। 

इसे भी पढ़ें: न्यायपालिका अपना काम करेगी, UPSC की तरफ से एफआईआर दर्ज कराने पर बोलीं पूजा खेडकर

उनके वकील ने बताया कि न्यायाधीश ए एन मारे ने उन्हें सुनवाई की अगली तारीख 25 जुलाई तक गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण प्रदान किया है। दिलीप और मनोरमा खेडकर के अलावा पांच अन्य के खिलाफ पौड़ पुलिस थाने में विभिन्न धाराओं और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।  

प्रमुख खबरें

Women Health Care: कितने महीनों तक बच्चे के लिए ब्रेस्टफीडिंग है जरूरी, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Kejriwal के इस्तीफे से पहले LG करेंगे बड़ा गेम! दिल्ली में लगेगा राष्ट्रपति शासन?

Delhi का अगला सीएम कौन? वरिष्ठ नेताओं के साथ केजरीवाल की वन-टू-वन चर्चा, कल विधायक दल की बैठक

कोलकाता: CM ममता बनर्जी और डॉक्टरों के बीच बैठक, क्या है पंचसूत्रीय मांग