By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 11, 2022
नयी दिल्ली। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2021-22 में 23.17 प्रतिशत घटकर 1,174.7 करोड़ रुपये रह गया है। कारोबार आसूचना मंच टॉफलर द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। हालांकि, वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की कल आय 10 प्रतिशत बढ़कर 17,171.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध कंपनी नहीं है। कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष यानी 2020-21 में 1,529 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
वहीं इस दौरान उसकी कुल आय 15,621.1 करोड़ रुपये रही थी। वित्त वर्ष 2021-22 में एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स का कर पूर्व लाभ 1,589.8 करोड़ रुपये रहा है। इस दौरान कंपनी का कर पर खर्च 415.1 करोड़ रुपये था। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया दक्षिण कोरिया की एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी है। यह उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, घरेलू उपकरणों, एचवीएसी और आईटी हार्डवेयर क्षेत्र में कार्यरत है।