By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 23, 2022
देश के सात प्रमुख शहरों में सितंबर के दौरान सभी श्रेणियों की इमारतों में पट्टे पर कार्यालय स्थल की कुल मांग सालाना आधार पर 37 प्रतिशत बढ़कर 63 लाख वर्ग फुट हो गई। संपत्ति सलाहकार फर्म जेएलएल इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पट्टे पर कार्यालय स्थल की मांग में मजबूती के कारण गतिविधियों में तेजी आई है।
यह रिपोर्ट देश के सात प्रमुख शहरों (दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, पुणे और कोलकाता) में सभी श्रेणी की इमारतों में पट्टे पर कार्यालय लेने की गतिविधियों को बताती है। जेएलएल के अनुसार, सितंबर 2021 के दौरान पट्टे पर कार्यालय के लिए जगह देने की गतिविधियां 46 लाख वर्गफुट और इस साल अगस्त में 39 लाख वर्गफुट थी।
इन आंकड़ों में पूर्व-प्रतिबद्धताओं की पुष्टि और अवधि नवीनीकरण शामिल हैं। चर्चा के चरण में हुए सौदों को इसमें शामिल नहीं किया गया हैं। रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर 2022 के दौरान पट्टे पर कार्यालय देने संबंधी गतिविधियों में तीन-चौथाई हिस्सा मुंबई, दिल्ली-एनसीआर और पुणे जैसे तीन शहरों का रहा।