5 दिन और बढ़ी ED की रिमांड, वकील बोले- हेमंत सोरेन को बिना खिड़ती वाले तहखाने में रखा गया

By अभिनय आकाश | Feb 07, 2024

हेमंत सोरेन की ईडी रिमांड पांच दिन और बढ़ा दी गई, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री की ओर से पेश हुए महाधिवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि हेमंत सोरेन को बिना किसी खिड़की के तहखाने के कमरे में रखा गया है। वहां सूरज की रोशनी नहीं पहुंच पाती और पाइप से हवा भी आती है। एजी ने कहा कि यहां तक ​​कि जब हेमंत सोरेन सोते हैं, तब भी सशस्त्र गार्ड उनकी निगरानी करते हैं। 2 फरवरी को हेमंत सोरेन को ईडी ने पांच दिनों के लिए रिमांड पर लिया था, जिसे अब पांच दिनों के लिए बढ़ाया जाएगा। एजी ने कहा, पिछले पांच दिनों में हेमंत सोरेन से 120 घंटे तक पूछताछ की गई है।

इसे भी पढ़ें: तय अवधि की सजा को निलंबित वाली अपील पर निर्णय लेने में देरी को SC ने माना आधार, कहा- सजा निलंबित कर दी जानी चाहिए

5 फरवरी को हेमंत सोरेन ने चंपई सोरेन सरकार के फ्लोर टेस्ट में हिस्सा लिया, जिसे जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 47:29 बहुमत के साथ जीता। वोट से पहले हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी पर बात की और इसे इस बात का उदाहरण बताया कि समाज में दलितों और आदिवासियों पर किस तरह से अत्याचार किया जाता है। उन्होंने कहा कि उनकी गिरफ्तारी में गवर्नर हाउस की भी भूमिका थी और अगर उनके खिलाफ कोई सबूत मिला तो वह राजनीति छोड़ देंगे। फ्लोर टेस्ट के बाद हेमंत सोरेन को वापस ईडी दफ्तर लाया गया।

इसे भी पढ़ें: Delhi liquor policy case: Arvind Kejriwal को कोर्ट से झटका, 17 फरवरी को पेश होने का समन

हेमंत सोरेन ने कहा कि 31 जनवरी भारत के इतिहास में एक काला अध्याय था। राजभवन के आदेश पर एक मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया गया था... भाजपा नहीं चाहती कि एक आदिवासी मुख्यमंत्री झारखंड में 5 साल पूरा करे। उन्होंने अपने कार्यकाल में भी इसकी अनुमति नहीं दी शासन, । उन्होंने कहा, "हालांकि, मैं अब आंसू नहीं बहाऊंगा। मैं सामंती ताकतों को उचित समय पर करारा जवाब दूंगा।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Middle-East में नया Power Struggle शुरू हुआ, Israel और Türkiye की भिड़ंत से दुनिया हैरान

Vijay Hazare Trophy: रिंकू सिंह बने यूपी टीम के कप्तान, जानें IPL 2025 में कप्तानी करने पर क्या कहा?

सीरिया में US क्या चल रहा है कोई खतरनाक खेल? असद के देश छोड़ने के बाद अमेरिकी राजनयिकों और तहरीर अल-शाम के बीच मीटिंग

क्या इंडिया गठबंधन के सियासी चक्रब्यूह में घिर जाएंगे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी? समझिए विस्तार से