लैंगर के मार्गदर्शन और पेन के नेतृत्व ने दिलायी आस्ट्रेलिया को सफलता: श्रीराम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 23, 2020

नयी दिल्ली। पूर्व भारतीय खिलाड़ी और आस्ट्रेलियाई टीम के स्पिन गेंदबाजी कोच श्रीधरन श्रीराम ने कहा कि केपटाउन में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के बाद कोच जस्टिन लैंगर के मार्गदर्शन और टिम पेन की अद्भुत कप्तानी के कारण एशेज श्रृंखला में सफलता मिली। इस पूरी घटनाक्रम से जुड़ी वेब सीरीज ‘द टेस्ट’ के दो एपीसोड में श्रीराम की भूमिका दिखायी गयी है। जिसके बारे में उन्होंने कहा कि इसमें सब कुछ वास्तविक है कुछ भी ऐसा नहीं है जिसे दोबारा फिल्माया गया हो।

इसे भी पढ़ें: कोरोना: भारत में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 415 हुई, अधिकतर हिस्सों में लॉकडाउन 

भारत के लिए आठ एकदिवसीय खेलने वाला यह पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी गेंद से छेड़छाड़ के बाद आस्ट्रेलियाई क्रिकेट की बदलाव की मुश्किल स्थिति का हिस्सा रहा है जिसमें खिलाड़ियों को निलंबित करने के साथ टीम के बर्ताव को सुधारने के लिए कड़े कदम उठाये गये थे। टीम को हालांकि लैंगर के मार्गदर्शन और पेन के नेतृत्व की अद्भुद क्षमता का काफी फायदा हुआ। श्रीराम ने पीटीआई से कहा, ‘‘ आप जो देख रहे है (वेबसीरीज) वह पूरी तरह से वास्तविक है। किसी भी चीज को दोबारा नहीं फिल्माया गया है। सभी विजुवल वास्तविक है।’’ आठ एपीसोड की इस वेबसीरीज का मुख्य आकर्षण लैंगर के चेहरे की भावभंगिमा, कप्तान के तौर पर पेन की क्षमता का निखरना और स्टीव स्मिथ तथा डेविड वार्नर जैसे खिलाड़ियों का टीम से फिर से जुड़ना मुख्य आकर्षण है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस के कारण कोई मैच नहीं होने से घक्का लगा: जेजे

श्रीराम ने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि केपटाउन से एशेज के अंत तक की यह हमारी (ऑस्ट्रेलियाई टीम की) यात्रा की एक शानदार कहानी है। मैं खुद को इसका हिस्सा होने पर बहुत भाग्यशाली मानता हूं।’’ आस्ट्रेलियाई प्रणाली से जुड़ने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि मैंने कहा, मैं इस यात्रा का हिस्सा बनने के लिए खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं और यह लोगों के साथ काम करने का एक बड़ा समूह है।

प्रमुख खबरें

कैश बांटने के आरोपों पर विनोद तावड़े की सफाई, कार्यकर्ताओं के साथ कर रहा था मीटिंग, निष्पक्ष जांच हो

Deoband में बम धमाके के आरोपी और हिज्बुल आतंकी नजीर अहमद वानी को UP ATS ने Srinagar में धर दबोचा

Indian Army ने Chinar Women Empowerment Center पर शुरू किया Computer Training Program

खराब फॉर्म से जूझ रही Shefali Verma आस्ट्रेलिया दौरे के लिये भारतीय वनडे टीम से बाहर