By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 21, 2024
पूर्वी जर्मनी के मैगदेबर्ग शहर में शुक्रवार को एक क्रिसमस बाजार में कुछ लोगों पर कार चढ़ाने वाले चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। जर्मन समाचार एजेंसी ‘डीपीए’ ने कुछ सरकारी अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने के बारे में अभी कोई सूचना नहीं है।
बर्लिन में 19 दिसंबर, 2016 में एक इस्लामी आतंकी हमलावर ने क्रिसमस में खरीदारी कर रहे लोगों की भीड़ पर ट्रक चढ़ा दिया था जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे।