एलएंडटी करेगी 9,000 करोड़ रुपये के शेयरों की पुनर्खरीद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 23, 2018

नयी दिल्ली। इंजीनियरिंग क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टुब्रो के निदेशक मंडल ने छह करोड़ शेयरों की पुनर्खरीद योजना को मंजूर कर लिया है। इसका मूल्य 9,000 करोड़ रुपये होगा। शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसके निदेशक मंडल ने छह करोड़ शेयरों की पुनर्खरीद योजना को अनुमति दे दी है।

इसके लिए प्रति शेयर अधिकतम देय राशि 1,500 रुपये होगी। कंपनी का शेयर मंगलवार को 1,322.15 रुपये पर बंद हुआ था। पुनर्खरीद के लिए उसने इस कीमत पर 13% प्रीमियम भी जोड़ा है।

एलएंडटी ने पहली बार शेयर पुनर्खरीद का प्रस्ताव रखा है। इसका आकार उसकी कुल चुक्ता शेयर पूंजी का 4.29% है। इस साल टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस, एचसीएल टेक्नोलॉजीस और एमफसिस जैसी कई सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों ने शेयर पुनर्खरीद योजना पेश की है।

 

प्रमुख खबरें

Modi In Kuwait: प्रधानमंत्री ने अमीर से मुलाकात की, अरब खाड़ी कप के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए

सर्दियों में फटे होंठों को मुलायम बनाने के लिए घी और नारियल तेल से बनाएं लिप बाम

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज