हेयर सीरम लगाने से बालों को मिलते हैं यह फायदे

By मिताली जैन | Oct 29, 2019

पिछले कुछ समय में हेयर सीरम का इस्तेमाल काफी बढ़ा है। हेयर सीरम वास्तव में एक हेयर केयर प्रॉडक्ट है, जो लिक्विड रूप में मिलता है और इसमें सिलिकॉन, सेरामाइड्स और अमीनो एसिड होते हैं। हालांकि यह लिक्विड होता है, लेकिन फिर भी पानी से अधिक थिक होता है। वैसे तो हेयर सीरम को मुख्य रूप से हेयर स्टाइलिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन यह इससे भी कहीं अधिक है। इसकी मदद से आप डाई, डल और अनमैनेजेबल हेर्यस को भी ठीक कर सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको हेयर सीरम के इस्तेमाल के कुछ फायदों के बारे में बता रहे हैं−

 

करें बालों को प्रोटेक्ट

जब आप हेयर सीरम को बालों पर लगाती हैं तो इससे बालों पर एक परत बनती है। यह आपको बालों को हीट, सन डैमेज, धूल, मिट्टी व प्रदूषण से बचाता है। इसलिए किसी भी हॉट हेयर स्टाइलिंग टूल का इस्तेमाल करने से पहले प्रोटेक्टिंग सीरम का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।

इसे भी पढ़ें: लिक्विड लिपस्टिक लगाते समय न करें यह गलतियां

बालों को मिलेगी शाइन

हेयर सीरम की लेयर एक लाइट रिफलेक्टर की तरह काम करती है, जिसके कारण आपके बाल काफी शाइनी दिखते हैं। इसके अलावा हेयर सीरम में अमीनो एसिड मौजूद होता है, जो कलर और केमिकल्ड हेयर को भी प्रोटेक्शन व शाइन प्रदान करता है।


रोकें हेयर फॉल

सुनने में आपको शायद अजीब लगे लेकिन हेयर सीरम हेयर फॉल को भी कम करने में मदद करता है। दरअसल, जब हमारे बाल उलझे हुए होते हैं तो वह ज्यादा टूटते हैं। ऐसे बालों के लिए हेयर सीरम एक लुब्रिकेंट के रूप में काम करता है और डिटैंगलिंग को आसान बनाता है। जिसके कारण बाल झड़ने कम हो जाते हैं।

 

रूखे बालों के लिए बेस्ट

अगर आपके बाल रूखे व बेजान हैं तो आपको हेयर सीरम का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। हेयर सीरम बालों के मॉइश्चर को लॉक करता है, जिससे आपके हेयर स्मूद व शाइनी बनते हैं।

इसे भी पढ़ें: स्किन की समस्याओं से पानी है मुक्ति, इस्तेमाल करें अनानास फेस पैक

बचाए समय

आज के समय खूबसूरत बाल तो हर कोई चाहता है, लेकिन उसकी केयर का टाइम किसी के पास नहीं होता। ऐसे में हेयर सीरम का इस्तेमाल करना अच्छा रहेगा। इसे लगाने में चंद सेंकड लगते हैं और आपके बालों का पूरा लुक ही बदल जाता है। अगर आप भी कम समय में अपने बालों को खूबसूरत दिखाना चाहती हैं तो हेयर सीरम का इस्तेमाल करना एक अच्छा विचार है।

 

इसका रखें ध्यान

हालांकि हेयर सीरम बालों के लिए काफी अच्छा माना जाता है, लेकिन आप हर दिन इसका इस्तेमाल करने से बचें क्योंकि इसमें भी कुछ केमिकल्स होते हैं और लंबे समय तक इसका लगातार इस्तेमाल आपके बालों को डैमेज कर सकता है।

 

मिताली जैन

 

प्रमुख खबरें

अमेरिकी हवाई अड्डे पर मची अफरा-तफरी, अचानक अमेरिकन एयरलाइन्स ने रोकी सभी उड़ानें

BJP के लिए बुरे सपने से कम नहीं हैं दिल्ली की ये 11 विधानसभा सीटें, मतदाताओं ने कभी नहीं खिलाया कमल

Whatsapp ने लॉन्च किया नया फीचर, अब यूजर्स डॉक्यूमेंट्स को कैमरा से स्कैन कर सकते हैं

बदरपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी को खलेगी बिधूड़ी की कमी, आप ने Ramsingh Netaji को बनाया अपना प्रत्याशी