जानें 1.5 टन AC को पूरी रात चलाने पर कितना आ सकता बिल?

By दिव्यांशी भदौरिया | Jun 29, 2024

गर्मी से पूरा देश का बुरा हाल हो रखा है। ऐसे में सभी के घरों में एसी का इस्तेमाल हो रहा है। बिना एसी के घर में रहना भी काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में सभी के घरों में पूरी रात एसी चलती है। एसी का बिल देखकर अच्छे-अच्छे लोगों को पसीना निकाल जाता है। आमतौर पर ज्यादातर लोग 1.5 टन वाला एसी घर में लगाते हैं। इस लेख में हम आपको 1.5 टन एसी के 3 स्टार और 5 स्टार वाले वर्जन को आधार बनाकर बिल की गणना करेंगे।

एसी का कितना बिल आएगा

हम सभी के घरों में पूरी रात एसी चलती है। आपको बता दें कि, 1.5 टन एसी के 3 स्टार और 5 स्टार वाले वर्जन का बिल कितना आएगा। ताकि आप सही अनुमान लगा सके। गौरतलब है कि कोई भी एयर कंडीशनर को चलाने में कितना बिल बढ़ेगा यह उसके पॉवर कंजम्पशन पर डिपेंड करता है।

1.5 टन का 5 स्टार रेटिंग एसी

अगर आप 5 स्टार रेटिंग वाला 1.5 टन का स्प्लिट एसी लगवाना चाहते हैं तो आपको यह करीब 840 वाट (0.8kWh) बिजली प्रति घंटे के हिसाब से खपत करेगा। वहीं, आप दिन में लगभग 8 घंटे एसी का इस्तेमाल करते हैं तो इस हिसाब से आपका एसी एक दिन में 6.4 यूनिट बिजली की खपत करेगा। हालांकि, आपके यहां बिजली की दर 7.50 रुपये प्रति यूनिट है तो इस हिसाब से एक दिन में 48 रुपये और एक महीने का लगभग 1500 रुपये बिल आएगा।

1.5 टन का 3 स्टार रेटिंग एसी

अगर आप 3 स्टार रेटिंग वाला एसी लगवाना चाहते हैं, तो आपको 1.5 टन का एसी 1104 वाट (1.10 kWh)  बिजली की खपत एक घंटे में करेगा। दरअसल, एक दिन में 67.5 रुपये और एक महीने में 2000 रुपये का बिल आएगा।

प्रमुख खबरें

श्रीलंकाई नौसेना ने तमिलनाडु के 25 मछुआरों को किया गिरफ्तार, विरोध प्रदर्शन शुरू

क्या है अभय मुद्रा जिसका राहुल गांधी ने संसद में किया जिक्र, अब मुस्लिम धर्मगुरु भी कांग्रेस नेता पर उठा रहे सवाल

Russia का बड़ा दावा, पड़ोसी देश में कुछ बड़ा खेल करने वाला है भारत

परिवार की परंपरा से हटकर शुरू की बॉक्सिंग, अब पेरिस में पदक भारत की झोली में डालने को तैयार हैं Jasmine Lamboria