जल्द होने वाली है शादी तो इन स्किन केयर रूटीन की मदद से चेहरे पर लाएं नेचुरल ग्लो

By मिताली जैन | Jan 29, 2021

वेडिंग डे किसी भी लड़की के लिए उसके जीवन का एक बहुत बड़ा दिन होता है। इस दिन हर लड़की दुनिया में सबसे खूबसूरत दिखना चाहती है। हो सकता है कि आपने भी अपने ब्राइडल लुक के लिए एक मेकअप आर्टिस्ट को बुक किया हो। लेकिन सिर्फ मेकअप के सहारे आप ग्लोइंग ब्राइडल लुक नहीं पा सकतीं। यह केवल तभी संभव है, जब आपकी स्किन भी नेचुरली दमके। डल स्किन पर अगर मेकअप अप्लाई किया जाए तो इससे मेकअप भी डल नजर आता है। ऐसे में अगर आपकी भी ठंड के मौसम में जल्द शादी होने वाली है तो इन आसान तरीकों को अपनाकर आप स्किन के नेचुरल ग्लो को बनाए रख सकती हैं− 

इसे भी पढ़ें: हेयर कलर और धूप से भी हो सकती है स्किन एलर्जी की समस्या 

रखें खुद को हाइड्रेट

स्किन केयर एक्सपर्ट बताते हैं कि हाइड्रेशन हेल्दी और कोमल त्वचा के लिए महत्वपूर्ण है। लेकिन ठंड में हम पानी काफी कम पीते हैं। इसलिए, अपने आप को हाइड्रेटेड रखने के लिए दिन भर में पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं। याद रखें कि निर्जलीकरण न केवल त्वचा के लिए बुरा है, बल्कि यह आपके पाचन तंत्र को भी प्रभावित कर सकता है।

हेल्दी स्किन केयर रूटीन

स्किन केयर एक्सपर्ट के अनुसार, दमकती त्वचा पाने के लिए एक हेल्दी स्किन केयर रूटीन अपनाना बेहद आवश्यक है। इसके लिए आप क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग को अपनी स्किनकेयर रूटीन का हिस्सा बनाएं और आपको इसे एक दिन के लिए भी नहीं छोड़ना चाहिए। एक अच्छी गुणवत्ता वाला मॉइस्चराइज़र चुनें जो आपकी त्वचा के अनुकूल हो। अगर जरूरत पडे तो आप अपने त्वचा विशेषज्ञ से भी सलाह ले सकती हैं।

गुनगुने पानी का करें इस्तेमाल

ठंड के मौसम में गर्म पानी से नहाना काफी अच्छा लगता है। हो सकता है कि आपको भी लंबे समय तक हॉट शॉवर लेना पसंद हो। हालांकि आपको यह समझना चाहिए कि यह त्वचा को नुकसान पहुंचाता है और इसे शुष्क और बेजान बनाता है। इसलिए, हमेशा गुनगुने पानी से ही नहाएं। साथ ही नहाने के बाद त्वचा के नेचुरल मॉइश्चर को रिस्टोर करने के लिए मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना ना भूलें। 

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में फटी त्वचा के लिए आज़माएं यह उपाय, तुरंत होगा लाभ 

नए प्रॉडक्ट का इस्तेमाल नहीं

हो सकता है कि आप शादी से पहले एक दमकती स्किन पाना चाहती हों और इसलिए आप महंगे−महंगे नए प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करना शुरू कर दें। हालांकि आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। वेडिंग से पहले अपनी स्किन के साथ किसी भी तरह का एक्सपेरिमेंट करने से बचें।

घरेलू उपचार

अगर आप अपनी स्किन में अतिरिक्त ग्लो चाहती हैं तो ऐसे में आप मार्केट में मिलने वाले तरह−तरह के प्रॉडक्ट की जगह कुछ होम रेमिडीज को अपनाएं। इनका लाभ यह होता है कि इससे स्किन पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता है और वेडिंग से पहले स्किन केयर के लिए इन्हें अधिक सुरक्षित ऑप्शन माना जाता है।

- मिताली जैन

प्रमुख खबरें

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी

केरल : आंगनवाड़ी के करीब 10 बच्चे भोजन विषाक्तता की वजह से बीमार

Mohali building collapse: मोहाली में गिरी इमारत, मचा हड़कंप, दो की हुई मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी