पोर्स को टाइटन करने में मदद करते हैं यह होममेड फेस मास्क

By मिताली जैन | Sep 10, 2020

अपनी स्किन की केयर करने के लिए हम कई तरीके अपनाती हैं। लेकिन अगर एक सबसे सेफ और बेहतर तरीके की बात करें तो वह है फेस मास्क अप्लाई करना। दरअसल, फेस मास्क आपकी स्किन की कई समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। पिंपल्स से लेकर पोर्स को टाइटन करने के लिए आप होममेड फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको कुछ होममेड पोर्स टाइटनिंग फेस मास्क के बारे में बता रहे हैं−

इसे भी पढ़ें: दही का इस्तेमाल करने से स्किन को मिलते हैं यह बड़े फायदे

अंडे का मास्क

स्किन केयर एक्सपर्ट बताते हैं कि पोर्स को टाइटन करने में अंडे का इस्तेमाल करना बेहद ही लाभकारी है। एक बाउल में एक एग का व्हाइट लें और उसमें तीन−चार बूंदे नींबू के रस की मिक्स करें। हालांकि अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो ऐसे में नींबू का इस्तेमाल आपकी स्किन में जलन या इरिटेशन पैदा कर सकता है। अब इसे अच्छी तरह फेंटें। अब चेहरे को साफ करें और अपनी स्किन पर अप्लाई करें। जब यह सूख जाए तो आप गुनगुने पानी से इसे धो दें। जब स्किन सूख जाए तो मॉइश्चराइजर अप्लाई करना ना भूलें।


ओटमील मास्क

स्किन केयर एक्सपर्ट के अनुसार, जब स्किन पोर्स को क्लीन करने और टाइटन करने की बात आती है तो ओटमील बेहद ही प्रभावी तरीके से काम करता है। यह सीबम को कम करता है और स्किन को साफ करता है। इस मास्क को बनाने के लिए आप एक बाउल में ओटमील और बेसन को बराबर मात्रा में लें। अब थोड़ा सा कच्चा दूध लें और इसकी मदद से एक स्मूद पेस्ट बनाएं। अब स्किन को साफ करें और इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। करीबन 20 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें। आखिरी में आप साफ पानी की मदद से इसे साफ करें।

इसे भी पढ़ें: टमाटर से ऐसे लाएं चेहरे और बालों की खोई खूबसूरती!

मुल्तानी मिट्टी मास्क

मुल्तानी मिट्टी के साथ नींबू के रस का इस्तेमाल करना पोर्स के लिए काफी अच्छा माना जाता है। नींबू के रस में मौजूद एंजाइम छिद्रों को कसने में मदद करते हैं जबकि मुल्तानी मिट्टी अतिरिक्त सीबम को अवशोषित करती है। ग्रीन टी के साथ इन दोनों का मिश्रण रोम छिद्रों को निखारता है और उन्हें ताजा और साफ रखता है। इसके इस्तेमाल के लिए एक टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी लेकर उसमें थोड़ी सी ग्रीन टी मिलाएं और स्मूद पेस्ट बनाएं। अब इसमें नींबू के रस की कुछ बूंदे मिक्स करें। इसके बाद आप स्किन को क्लीन करके उस पर यह मास्क लगाएं और इसे 15−20 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में, इसे गुनगुने से सामान्य पानी की मदद से धो लें।


मिताली जैन

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ