khel Ratna Award 2024: मनु भाकर, डी गुकेश सहित चार को खेल रत्न, 32 खिलाड़ियों को मिलेगा अर्जुन पुरस्कार, देखें पूरी लिस्ट

By Kusum | Jan 02, 2025

इस साल भारत की स्टार शूटर मनु भाकर और शतरंज के चैंपियन डी गुकेश समेत चार खिलाडि़यों को खेल रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इस लिस्ट में हॉकी खिलाड़ी हरमनप्रीत सिंह और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार भी शामिल हैं। वहीं कुल 32 खिलाड़ियों  को अर्जुन पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। ये सभी खिलाड़ी 17 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में होने वाले कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किए जाएंगे। 


मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में शूटिंग में दो ब्रान्ज मेडल जीते थे। वे एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बनीं थीं। जबकि गुकेश ने चेस में कमाल किया है। उन्होंने बीते साल 12 दिसंबर को वर्ल्ड चैंपियन बनकर इतिहास रचा था। गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन को मात दी और महज 18 साल की उम्र में ये खिताब अपने नाम किया। 


अर्जुन अवॉर्ड में दो कैटेगरी है, साल 2024 में अच्छा परफॉर्म करने वाले एथलीट्स के साथ-साथ दो खिलाड़ियों को लाइफटाइम कैटेगरी के लिए भी चुना गया है। इसमें मुरलीकांत पेटकर औऱ सुची सिंह शामिल हैं। मुरलीकांत पैरा-स्वीमर रहे हैं, उन पर फिल्म भी बन चुकी है। वहीं सुची सिंह को एथलेटिक्स कैटेगरी के लिए चुना गया है। 


बता दें कि, भारतीय हॉकी टीम के स्टार खिलाड़ी हरमनप्रीत सिंह और पैराएथलीट प्रवीण कुमरा का नाम भी खेल रत्न अवॉर्ड में शामिल है। भारत ने पेरिस ओलंपिक में हॉकी में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। हरमनप्रीत ने कुल 10 गोल दागे थे। वहीं प्रवीण हाई जंप टी64 प्रतियोगिता का हिस्सा थे। उन्होंने एशियाई रिकॉर्ड को तोड़कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। 


खेल रत्न अवॉर्ड वाले खिलाड़ी

डी गुकेश------- शतरंज

हरमनप्रीत सिंह------ हॉकी

प्रवीण कुमार-------- पैरा एथलेटिक्स

मनु भाकर-------- शूटिंग

 

अर्जुन अवॉर्ड पाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

 ज्योति याराजी - एथलेटिक्स

अन्नू रानी - एथलेटिक्स

नीटू घनघस - बॉक्सिंग

स्वीटी बूरा - बॉक्सिंग

वंतिका अग्रवाल - शतरंज

सलीमा टेटे - हॉकी

अभिषेक - हॉकी

संजय - हॉकी

जरमनप्रीत सिंह - हॉकी

सुखजीत सिंह - हॉकी

राकेश कुमार - पैरा-तीरंदाजी

प्रीति पाल - पैरा-एथलेटिक्स

जीवनजी दीप्ति - पैरा-एथलेटिक्स

अजीत सिंह - पैरा-एथलेटिक्स

सचिन सरजेराव खिलारी - पैरा-एथलेटिक्स

धर्मबीर - पैरा-एथलेटिक्स

प्रणव सूरमा - पैरा-एथलेटिक्स

होकाटो होतोज़े सेमा - पैरा-एथलेटिक्स

सिमरन शर्मा - पैरा-एथलेटिक्स

नवदीप सिंह - पैरा-एथलेटिक्स

नितेश कुमार - पैरा-बैडमिंटन

थुलासिमथी मुरुगेसन - पैरा-बैडमिंटन

नित्या श्री सिवन - पैरा-बैडमिंटन

मनीषा रामदास - पैरा-बैडमिंटन

कपिल परमार - पैरा-जूडो

मोना अग्रवाल - पैरा-शूटिंग

रूबीना फ्रांसिस - पैरा-शूटिंग

स्वप्निल कुसाले - शूटिंग

सरबजोत सिंह - शूटिंग

अभय सिंह - स्क्वैश

साजन प्रकाश - तैराकी

अमन सहरावत - कुश्ती 


प्रमुख खबरें

Elon Musk को बड़ा झटका, इस वजह से Starlink को सरकार ने नहीं दी मंजूरी

Myanmar की सेना का बड़ा ऐलान, स्वतंत्रता दिवस पर 5,864 कैदियों को किया जाएगा रिहा

वैनिटी वैन को लेकर घिरे प्रशांत किशोर, बवाल के बाद तोड़ी चुप्पी, तेजस्वी ने बताया एक्टर

Mac पर ये गेम खेलना पड़ सकता है भारी,लग जाएगा 100 साल का बैन, जानें कैसे?