Canada के मंदिर में खालिस्तान समर्थकों ने तोड़फोड़ कर चिपकाए पोस्टर, इस साल की चौथी घटना

By अंकित जायसवाल | Aug 13, 2023

कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में खालिस्तानियों ने शनिवार देर रात एक लक्ष्मी नारायरण मंदिर में तोड़फोड़ की और उसके मुख्य दरवाजे पर अपने पोस्टर चिपकाए। तोड़फोड़ के बाद भारतीय समुदाय में आक्रोश फैल गया। बता दें कि इस मंदिर में अप्रैल 2015 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रार्थना की थी। अधिकारियों ने कहा कि ब्रिटिश कोलंबिया के सबसे पुराने मंदिरों में से एक, सरे में लक्ष्मी नारायण मंदिर की दीवारों और गेट पर "खालिस्तान समर्थक" पोस्टर लगाए गए थे। पोस्टर पर खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की तस्वीर भी लगी है। पोस्टर के जरिए कनाडा से निज्जर की हत्या में भारत की भूमिका की जांच कराने की मांग की गई है। निज्जर पर सरकार ने 10 लाख का इनाम भी रखा था।


दरअसल, निज्जर अलगाववादी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स का चीफ था। पोस्टरों में कनाडा से 18 जून को खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की मौत में भारत की "भूमिका" की जांच करने का आह्वान किया गया। खालिस्तानियों का दावा है कि इसके पीछे भारत सरकार का हाथ है। वहीं, इस साल कनाडा में खालिस्तानियों की तरफ से मंदिर में की गई तोड़फोड़ का ये तीसरा मामला है। मंदिर में तोड़फोड़ की वारदत सुरक्षा कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो में दो नकाबपोश व्यक्ति को मंदिर की दीवारों और गेट पर पोस्टर चिपकाते हुए दिखाया गया है।


खालिस्तान टाइगर फोर्स और सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) की कनाडाई शाखा का नेतृत्व करने वाले नामित आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की इस साल जून में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस साल देश में मंदिर में तोड़फोड़ की यह चौथी घटना है। इस साल अप्रैल में, ओंटारियो में स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी। फरवरी में, कनाडा के मिसिसॉगा में राम मंदिर पर हमला किया गया था, और जनवरी में ब्रैम्पटन में एक मंदिर को भारत विरोधी भित्तिचित्रों से विरूपित किया गया था।

 

इसे भी पढ़ें: Malaysia: छह प्रांतों के चुनाव में तीन में प्रधानमंत्री के गठबंधन को मिली जीत, तीन में विपक्ष विजयी


निज्जर की हत्या पर सिख फॉर जस्टिस की तरफ से जारी पोस्टर में कनाडा में भारतीय दूतावास के अधिकारियों की फोटो लगाई गई हैं। पोस्टर पर लिखा है कि इनके घरों का पता बताने वालों को 10 हजार अमेरिका डॉलर दिए जाएंगे। भारत में युवाओं को विदेश में सेटल करने का लालच देकर आतंकी गतिविधियां करवाने वाला खालिस्तानी पन्नू कनाडा में इनाम का लालच देकर अधिकारियों में दहशत मचाकर अपना दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है। पोस्टर में लिखा निज्जर की हत्या का क्रिमिनल केस चलाएंगे। सिख फॉर जस्टिस के नाम से अमेरिका के वॉशिंगटन से जारी पोस्टर में लिखा है कि निज्जर के हत्यारों के कनाडा के ओटावा, वैंकूवर और टोरंटो में घरों के पते बताने वालों को इनाम दिया जाएगा। इन्हें ढूंढ कर कनाडा में निज्जर की हत्या पर क्रिमिनल प्रोसिजर के तहत इन पर आपराधिक मामला चलाया जाएगा। 

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इन दिग्गजों के नाम रहा साल का आखिरी महीना, बने शतकवीर

Google Chrome में रीडिंग मोड को करें आसानी से इस्तेमाल, आसानी से सेटिंग्स बदलकर उठा सकते हैं फायदा, जानें कैसे?

Maharashtra के गोंदिया में 7 लाख के इनामी नक्सली देवा ने किया सरेंडर, कई मामलों था वांछित

क्रिस्टियानो रोनाल्डो -20 डिग्री सेल्सियस में शर्टलेस होकर पूल में उतरे, ये काम नहीं कर सकते स्टार फुटबॉलर- video