मानव विकास के कई सूचकांकों पर केरल दूसरे राज्यों की तुलना में अग्रणी: राष्ट्रपति

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 23, 2021

तिरूवनंतपुरम। सतत विकास के पहलुओं सहित मानव विकास के कई सूचकांकों पर केरल दूसरे राज्यों की तुलना में अग्रणी है और राज्य में बनी अब तक की सरकारों ने विकास और वृद्धि के एजेंडा पर निरंतर ध्यान दिया है। यह बात बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कही। केरल में पुस्तकालय आंदोलन के जनक माने जाने वाले पी. एन. पनिक्कर की प्रतिमा का राजधानी के पूजापुरा इलाके में अनावरण करने के बाद सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केरल की यह विशेषता है कि यहां के हर गांव में पुस्तकालय है और लोग अपने गांव या शहर में पुस्तकालय से भावनात्मक लगाव महसूस करते हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: केरल में दो दिन में 2 नेताओं की हत्या पर बवाल, बीजेपी और SDPI ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप


राष्ट्रपति ने केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की प्रशंसा करते हुए कहा कि लोक सेवा के क्षेत्र में वे ‘‘सर्वाधिक अनुभवी और समझदार व्यक्ति’’ हैं। कोविंद ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि राज्यपाल के निर्देशन और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में केरल के लोगों को लाभ हो रहा है।’’ केरल में सेवा क्षेत्र के पेशेवरों और खासकर नर्स एवं चिकित्सकों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि वे काफी सम्मानित हैं और हर जगह लोग उन पर भरोसा करते हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: आज से राहुल गांधी का दो दिवसीय केरल दौरा, अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड भी जाएंगे।


राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘हाल में जब पूरी दुनिया कोविड-19 से प्रभावित रही तो केरल की नर्स और चिकित्सक भारत, पश्चिम एशिया और दुनिया के अन्य क्षेत्रों में कोविड योद्धा के तौर पर सबसे ज्यादा नजर आए। केरल के लोग भारत का गौरव बढ़ाते हैं।’’ इससे पहले कोविंद ने खान, विजयन, केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन एवं अन्य की मौजूदगी में पनिक्कर की प्रतिमा का अनावरण किया।

प्रमुख खबरें

सर्दियों में फटे होंठों को मुलायम बनाने के लिए घी और नारियल तेल से बनाएं लिप बाम

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी