By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 23, 2021
राष्ट्रपति ने केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की प्रशंसा करते हुए कहा कि लोक सेवा के क्षेत्र में वे ‘‘सर्वाधिक अनुभवी और समझदार व्यक्ति’’ हैं। कोविंद ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि राज्यपाल के निर्देशन और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में केरल के लोगों को लाभ हो रहा है।’’ केरल में सेवा क्षेत्र के पेशेवरों और खासकर नर्स एवं चिकित्सकों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि वे काफी सम्मानित हैं और हर जगह लोग उन पर भरोसा करते हैं।
राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘हाल में जब पूरी दुनिया कोविड-19 से प्रभावित रही तो केरल की नर्स और चिकित्सक भारत, पश्चिम एशिया और दुनिया के अन्य क्षेत्रों में कोविड योद्धा के तौर पर सबसे ज्यादा नजर आए। केरल के लोग भारत का गौरव बढ़ाते हैं।’’ इससे पहले कोविंद ने खान, विजयन, केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन एवं अन्य की मौजूदगी में पनिक्कर की प्रतिमा का अनावरण किया।