By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 27, 2022
तिरुवनंतपुरम/नयी दिल्ली। केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से नयी दिल्ली में उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की। एक आधिकारिक सूत्र ने यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री कार्यालय ने बैठक की तस्वीरें साझा की हैं। यह बैठक ऐसे समय में हुई जब दक्षिणी राज्य के वन्य हिस्सों के नजदीक स्थित इलाकों के किसान और निवासी उन स्थानों पर एक किलोमीटर का पर्यावरणीय संवेदनशील क्षेत्र (इको-सेंसेटिव जोन) बनाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने बैठक की तस्वीरों के अलावा और कोई जानकारी नहीं दी है।
एक आधिकारिक सूत्र ने सोमवार को कहा था कि बैठक में ईएसजेड मुद्दे पर बातचीत हो सकती है। सूत्रों ने बताया था कि इसके अलावा उत्तर में कासरगोड को दक्षिण में तिरुवनंतपुरम से जोड़ने वाली सेमी-हाईस्पीड रेल परियोजना सिल्वरलाइन के लिए केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने में देरी और कोविड-19 महामारी के दौरान से राज्य में वित्तीय संकट पर भी चर्चा हो सकती है।