केरल के मुख्यमंत्री विजयन ने दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 27, 2022

तिरुवनंतपुरम/नयी दिल्ली। केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से नयी दिल्ली में उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की। एक आधिकारिक सूत्र ने यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री कार्यालय ने बैठक की तस्वीरें साझा की हैं। यह बैठक ऐसे समय में हुई जब दक्षिणी राज्य के वन्य हिस्सों के नजदीक स्थित इलाकों के किसान और निवासी उन स्थानों पर एक किलोमीटर का पर्यावरणीय संवेदनशील क्षेत्र (इको-सेंसेटिव जोन) बनाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने बैठक की तस्वीरों के अलावा और कोई जानकारी नहीं दी है।

इसे भी पढ़ें: Congress ने जारी किया उत्तर प्रदेश में ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ का रूट मैप, कैराना भी शामिल

 

एक आधिकारिक सूत्र ने सोमवार को कहा था कि बैठक में ईएसजेड मुद्दे पर बातचीत हो सकती है। सूत्रों ने बताया था कि इसके अलावा उत्तर में कासरगोड को दक्षिण में तिरुवनंतपुरम से जोड़ने वाली सेमी-हाईस्पीड रेल परियोजना सिल्वरलाइन के लिए केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने में देरी और कोविड-19 महामारी के दौरान से राज्य में वित्तीय संकट पर भी चर्चा हो सकती है।

प्रमुख खबरें

सर्दियों में फटे होंठों को मुलायम बनाने के लिए घी और नारियल तेल से बनाएं लिप बाम

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी