हैदराबाद। इंडियन सुपर लीग की फुटबॉल टीम केरल ब्लास्टर्स एफसी ने हैदराबाद फुटबॉल अकादमी (एचएफए) के साथ आज साझेदारी की घोषणा की जिसके तहत जमीनी स्तर पर प्रतिभा को तलाश कर उसे निखारा जायेगा। केरल ब्लास्टर्स के सह-मालिक निम्मगाद्दा प्रसाद ने कहा, ''हम भविष्य में एचएफए के उभरते हुए खिलाड़ियों को केरल ब्लास्टर्स की टीम में खेलने का मौका देंगे। हम उन्हें तकनीकी सुविधाएं मुहैया करायेंगे।’’
एचएफए के संस्थापक मोहम्मद आतिफ हैदर ने कहा कि विभिन्न स्कूलों के तीन सौ से ज्यादा छात्रों को उनकी संस्था में प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्हें उम्मीद है कि इस साझेदारी के बाद उनके छात्र केरल की टीम के साथ राष्ट्रीय टीम में भी जगह बनाने में कामयाब होंगे। क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और अभिनेता चिरंजीवी भी केरल ब्लास्टर्स एफसी टीम के सह मालिक है।