केरल ब्लास्टर्स ने हैदराबाद फुटबाल अकादमी से मिलाया हाथ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 16, 2017

हैदराबाद। इंडियन सुपर लीग की फुटबॉल टीम केरल ब्लास्टर्स एफसी ने हैदराबाद फुटबॉल अकादमी (एचएफए) के साथ आज साझेदारी की घोषणा की जिसके तहत जमीनी स्तर पर प्रतिभा को तलाश कर उसे निखारा जायेगा। केरल ब्लास्टर्स के सह-मालिक निम्मगाद्दा प्रसाद ने कहा, ''हम भविष्य में एचएफए के उभरते हुए खिलाड़ियों को केरल ब्लास्टर्स की टीम में खेलने का मौका देंगे। हम उन्हें तकनीकी सुविधाएं मुहैया करायेंगे।’’

 

एचएफए के संस्थापक मोहम्मद आतिफ हैदर ने कहा कि विभिन्न स्कूलों के तीन सौ से ज्यादा छात्रों को उनकी संस्था में प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्हें उम्मीद है कि इस साझेदारी के बाद उनके छात्र केरल की टीम के साथ राष्ट्रीय टीम में भी जगह बनाने में कामयाब होंगे। क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और अभिनेता चिरंजीवी भी केरल ब्लास्टर्स एफसी टीम के सह मालिक है।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इस साल हार्दिक पंड्या से लेकर सानिया मिर्जा सहित इन खिलाड़ियों को मिला दुख, एक के सिर से छिन गया पिता का साया

भारत का रक्षा निर्यात एक दशक में 21 हजार करोड़ रुपये को पार कर गया: Rajnath Singh

Shakur Basti के मतदाता पहले ही भांप लेते हैं दिल्ली की राजनीतिक हवा, पिछले तीन चुनाव से आप पर भरोसा जता रहे लोग

Bangladesh में हिंदुओं की रक्षा करेंगे ट्रंप? इस्लामिक ताकतों से अस्तित्व को खतरा बता कर दी गई मांग