'शराब घोटाले के सरगना हैं केजरीवाल, जांच से भाग रहे', ED के नोटिस पर भाजपा का AAP पर हमला

By अंकित सिंह | Jan 13, 2024

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चौथी बार पूछताछ के लिए बुलाया है। उन्हें 18 जनवरी को जांच एजेंसी के सामने गवाही देने के लिए बुलाया गया है। यह अरविंद केजरीवाल द्वारा 3 जनवरी को पूछताछ में चूक करने के बाद आया है, उन्होंने दावा किया था कि ईडी द्वारा जारी किए गए समन गैरकानूनी थे और उनका एकमात्र लक्ष्य उन्हें गिरफ्तार करना था। अरविंद केजरीवाल को मिले ईडी के चौथे नोटिस पर भाजपा हमलावर हो गई है। 

 

इसे भी पढ़ें: Delhi CM को मिला प्रवर्तन निदेशालय का समन, चौथी बार टीम ने भेजा नोटिस


दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का ने कहा कि हर बार वह (दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल) जांच को छोड़ने की कोशिश करते हैं...आप जांच से भाग रहे हैं क्योंकि आप सवालों के जवाब देने से डरते हैं। बीजेपी नेता बांसुरी स्वराज को ईडी का समन यह शर्मनाक है कि सीएम अरविंद केजरीवाल जांच से भाग रहे हैं। अगर ईडी ने समन भेजा है तो किसी को भी जांच में शामिल होना चाहिए... अगर आप ईमानदार हैं तो आपको जांच में शामिल होना चाहिए... कानून सभी पर समान रूप से लागू होता है। 


प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अरविंद केजरीवाल को चौथी बार समन जारी किया गया है...ऐसा क्यों है कि कांग्रेस पार्टी आपके खिलाफ मामले के समर्थन में खड़ी है और कह रही है कि आप भ्रष्ट हैं? ऐसा क्यों है कि सुप्रीम कोर्ट ने कई महीनों तक मनीष सिसौदिया को राहत और जमानत नहीं दी है और कहा है कि 338 करोड़ रुपये के मनी ट्रेल का पता चला है? ऐसा क्यों है कि संजय सिंह को हाई कोर्ट से राहत नहीं मिली?...इसका मतलब है कि आपके पास छिपाने के लिए कुछ है क्योंकि आप शराब घोटाले के सरगना हैं

 

इसे भी पढ़ें: West Bengal में पहली बार नहीं हुआ केंद्रीय एजेंसियों से साथ टकराव, रहा है पुराना इतिहास


इससे पहले, ईडी के सहायक निदेशक को लिखे पत्र में केजरीवाल ने कहा था कि भारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली से राज्यसभा चुनाव कराने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, नामांकन बुधवार से शुरू हो गया और मतदान 19 जनवरी को शुरू होगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली को तीन राज्यसभा सीटें दी गई हैं और मौजूदा पदाधिकारियों का कार्यकाल 27 जनवरी को समाप्त हो जाएगा। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने दावा किया कि चुनाव प्रचार के कारण उन्हें रोका गया है।

प्रमुख खबरें

हैदराबाद में एक इमारत में लगी आग

Delhi air pollution: दिल्ली में लगातार बढ़ रहा एयर पल्यूशन, AQI बढ़ा, एनसीआर जहरीली धुंध की चपेट में

Kuwait दौरे पर आज से रहेंगे PM Modi, भारतीय प्रवासियों से करेंगे बात

Jaipur Accident में अबतक गई 14 लोगों की जान, नहीं हो पा रही शवों की पहचान