Makeup Tips: करवाचौथ पर दिखना है चांद सा खूबसूरत, तो ना करें ये मेकअप मिसटेक्स

By मिताली जैन | Oct 13, 2024

करवाचौथ किसी भी सुहागन स्त्री के लिए साल का सबसे बड़ा त्योहार होता है। इस खास दिन पत्नी अपने पति की लंबी आयु व उसकी सुख-समृद्धि के लिए निर्जला व्रत रखती है। इस दिन हर सुहागन स्त्री विशेष रूप से तैयार होती है। वह दुनिया में सबसे अधिक खूबसूरत दिखना चाहती है और इसलिए वे मेकअप का सहारा लेती हैं। मेकअप के जरिए वे अपनी नेचुरल ब्यूटी को कई गुना बढ़ाना चाहती है। हालांकि, यह देखने में आता है कि करवाचौथ पर मेकअप करते समय अक्सर वे कुछ छोटी-छोटी गलतियां कर बैठती हैं, जिससे उनका पूरा लुक बिगड़ जाता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको करवाचौथ पर मेकअप करते समय की जाने वाली कुछ आम गलतियों के बारे में बता रहे हैं-


स्किनकेयर को अनदेखा करना

कई बार यह देखने में आता है कि करवाचौथ पर मेकअप करते हुए महिलाएं सीधे ही मेकअप प्रोडक्ट्स अप्लाई करना शुरू कर देती है। लेकिन आपको यह समझना चाहिए कि आपका मेकअप उतना ही अच्छा लगेगा, जितनी आपकी स्किन अंदर से अच्छी लगेगी। इसलिए, मेकअप शुरू करने से पहले मॉइश्चराइज़र व प्राइमर का इस्तेमाल करें। ऐसा न करने से स्किन रूखी हो सकती है या बेस असमान हो सकता है। 

 

फाउंडेशन का ज़्यादा इस्तेमाल करना

कभी भी करवाचौथ मेकअप करते हुए आपको फाउंडेशन का ज़्यादा इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। इसके बजाय, लाइट से मीडियम कवरेज वाला फाउंडेशन इस्तेमाल करें। इसे अच्छी तरह से ब्लेंड करें और नेचुरल फ़िनिश के लिए हमेशा अपने फाउंडेशन को अपनी गर्दन से मैच करें।

इसे भी पढ़ें: Homemade Vegan Beauty Products Benefits: घर पर ही इन तरीकों से बनाएं वीगन ब्यूटी प्रोडक्ट्स

मेकअप सेट न करना

मेकअप करने के बाद उसे सेट करना भी उतना ही जरूरी है। सेटिंग पाउडर या स्प्रे न लगाने से आपका मेकअप जल्दी से खराब हो सकता है या फीका पड़ सकता है। इसलिए, कोशिश करें कि आप अपना फाउंडेशन और कंसीलर लगाने के बाद, अपने टी-ज़ोन पर हल्का ट्रांसलूसेंट पाउडर छिड़कें और फिर इसे लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें।


हाइलाइटर का बहुत ज़्यादा इस्तेमाल करना

यह सच है कि करवाचौथ पर हर महिला शाइन करना चाहती हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप जरूरत से ज्यादा हाइलाइटर का इस्तेमाल करने लगे। इससे आपका पूरा लुक बिगड़ सकता है। आप इसे अपने चेहरे के ऊपरी हिस्सों- चीकबोन्स, नोज ब्रिज व क्यूपिड बो पर लगाएं।  


- मिताली जैन

प्रमुख खबरें

मनमोहन सिंह के परिजनों, मित्रों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में वाहन के नदी में गिरने से चार लोगों की मौत, दो लापता

Jammu and Kashmir । खराब मौसम का कहर, बांदीपोरा और किश्तवाड़ में खाई में गिरे वाहन, 4 जवानों समेत 8 लोगों की मौत

कांग्रेस नेता ने फडणवीस की चुनावी जीत को बंबई उच्च न्यायालय में चुनौती दी