Jammu and Kashmir । खराब मौसम का कहर, बांदीपोरा और किश्तवाड़ में खाई में गिरे वाहन, 4 जवानों समेत 8 लोगों की मौत

By एकता | Jan 05, 2025

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के मसू-पद्दर इलाके में छह यात्रियों को ले जा रहा एक वाहन गहरी खाई में गिर गया, जिससे कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। अन्य दो लोग लापता हैं, जिन्हें ढूंढ़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। इससे पहले बांदीपोरा जिले में खराब मौसम और कम दृश्यता के कारण भारतीय सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया था। शनिवार को हुए इस हादसे में चार सैन्यकर्मियों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल है। अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना उत्तरी कश्मीर जिले के एसके पायेन के निकट हुई जब जवान ड्यूटी पर थे। इस क्षेत्र में बृहस्पतिवार को बर्फबारी हुई थी, जिसकी वजह से शनिवार को काफी कोहरा छाया हुआ था।


किश्तवाड़ में हुई दुर्घटना पर केंद्रीय मंत्री ने जताया दुख

एक्स पर एक पोस्ट में, केंद्रीय मंत्री और उधमपुर के सांसद जितेंद्र सिंह ने इस त्रासदी पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, 'अभी यह जानकर दुख हुआ कि वाहन में यात्रा कर रहे चार यात्री मौके पर मृत पाए गए हैं। चालक सहित दो अन्य व्यक्तियों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है।'

 

इसे भी पढ़ें: IIT Madras के छात्रों से Rahul Gandhi ने की बातचीत, बताया Congress और BJP में क्या अंतर है?


सेना का वाहन खाई में गिरा, 4 जवानों की मौत

सेना की चिनार कोर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 'बांदीपोरा जिले में दायित्व निर्वहन के समय खराब मौसम और कम दृश्यता की स्थिति के कारण भारतीय सेना का एक वाहन फिसलकर खाई में गिर गया। घायल सैनिकों को स्थानीय कश्मीरी लोगों की सहायता से चिकित्सा देखभाल के लिए तुरंत बाहर निकाला गया। हम तत्काल सहायता प्रदान करने वाले नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले जवानों के शोकसंतप्त परिवारों के प्रति भारतीय सेना हार्दिक संवेदना व्यक्त करती है।'


 

इसे भी पढ़ें: Delhi Elections 2025 । दूल्हा कौन है? AAP ने बीजेपी पर किया कटाक्ष, पार्टी ने 'आपदा' कहकर किया पलटवार


जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और अन्य नेताओं ने जवानों को श्रद्धांजलि दी। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जवानों की मौत पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा, 'बांदीपोरा में एक दुखद सड़क दुर्घटना में भारतीय सेना के जवानों की मौत से अत्यंत दुखी हूं। राष्ट्र उनकी सेवा और प्रतिबद्धता के लिए उनका अत्यंत आभारी है। शोकसंतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'


खरगे ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 'जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में हुई भयानक त्रासदी के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ, जहां एक वाहन दुर्घटना में भारतीय सेना के जवानों को अपनी जान गंवानी पड़ी। हम राष्ट्र के प्रति उनकी निस्वार्थ सेवा को सलाम करते हैं। हमारे बहादुर जवानों के परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं घायल सैनिकों के साथ हैं और हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।'


पुंछ में सेना का एक वाहन 24 दिसंबर को सड़क से फिसलकर 300 फुट गहरी खाई में गिर गया था, जिसमें पांच सैनिक मारे गए थे और कई घायल हो गए थे। मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, 'हमारे कई सैनिकों की शहादत की खबर बेहद दुखद है। मैं शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की उम्मीद करता हूं। शोकाकुल परिजनों के ​प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।' कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और घायल सैनिकों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।

प्रमुख खबरें

Justin Trudeau Resigned: जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा, अगला PM चुने जाने तक कुर्सी पर बने रहेंगे

Rishi Dhawan Retirement: भारतीय ऑलराउंडर ऋषि धवन ने लिया संन्यास, IPL में फेस गार्ड पहनकर खेलकर हुए थे वायरल

थक चुके हैं नीतीश कुमार, रिटायर्ड अफसर चला रहे बिहार में सरकार, तेजस्वी का CM पर बड़ा वार

सिद्धारमैया की डिनर मीट का शिवकुमार ने किया बचाव, कहा- इसके पीछे कोई राजनीति नहीं है