Karwa Chauth 2024: करवा चौथ के लुक में चार चांद लगा देंगी ये खूबसूरत साड़ियां, पतिदेव की नजरें आप पर रहेंगी

By दिव्यांशी भदौरिया | Oct 16, 2024

करवा चौथ पर महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखते हैं। इस दिन सुहागिन सूर्योदय से चंद्रोदय तक कठोर निर्जला व्रत रखती हैं। इस दिन महिलाएं अपने सुहाग के लिए सोलह श्रृंगार करती हैं। इस साल 20 अक्टूबर 2024 को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा। विवाहित महिलाएं बहुत उत्साह के साथ यह व्रत रखती है। इस करवा चौथ पर इन साड़ियों को जरुर पहनें।

राजस्थान की लहरिया साड़ियां

 

राजस्थान की लहरिया साड़ियां काफी ट्रेंड में रहती है। इस साड़ी को करवा चौथ के त्योहार पर जरुर पहनें। ये साड़ियां रंग-बिरंगी लहरियों के लिए जानी जाती है। इन साड़ियों को टाई और डाई प्रोसेस के उपयोग करके बनाया जाता है। इस करवा चौथ पर यह लाल रंग और शानदार डिजाइन वाली पारंपरिक साड़ियां ट्रेंडी लुक देने में मदद करेंगी।


गुजरात की बंधी साड़ियां


गुजरात की बंधी सााड़ियां सबसे प्रसिद्ध हैं। त्योहारों और शादी के मौसम में इन साड़ियों को पहनना बेहद खास माना जाता है। इन साड़ियों को टाई डाई प्रोसेस का उपयोग करके बनाया जाता है। करवा चौथ पर इन साड़ियों को पहनना एकदम अनोखा लुक देगा। 


उत्तर प्रदेश की बनारसी साड़ी


उत्तर प्रदेश की बनारसी साड़ी एकदम रॉयल लुक देती है। बनारसी साड़ी अपनी सोने और चांदी की जरी, कढ़ाई के लिए प्रसिद्ध है। करवा चौथ पर इस साड़ी को पहनकर आप बला की खूबसूरत लगेंगी। आपके पति की नजर आप रहेंगी।


तमिलनाडु की कांजीवरम साड़ियां


तमिलनाडु की कांजीवरम साड़ियां काफी प्रसिद्ध है। यहां कि साड़ियां भारत की सबसे खूबसूरत साड़ियों में से एक है। करवा चौथ पर इन साड़ियों का चयन करना आपको साधारण लुक देगा। कांजीवरम साड़ी पहनकर आप करवा चौथ पर चार चांद लगा देंगी।

प्रमुख खबरें

Jammu Kashmir: नई सरकार बनते ही टारगेट किलिंग, गैर-कश्मीरी युवक को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

भूमि आवंटन विवाद के बीच ईडी का बड़ा एक्शन, मैसूरु में MUDA ऑफिस पर मारा छापा

अमेरिका, ब्रिटेन को साथ लेकर भारत को घेर रहे थे ट्रूडो, तभी मोदी की रूस यात्रा को लेकर आ गया बड़ा अपडेट

गिग कर्मियों, ऑनलाइन मंच से जुड़े कामगारों के लिए सामाजिक सुरक्षा की नीति विचाराधीनः Mandaviya