Kareena Kapoor ने छोड़ी नहीं थी Kaho Naa Pyaar Hai, उन्हें निकाला गया था... Ameesha Patel का चौकाने वाला खुलासा

By एकता | Sep 03, 2023

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा अमीषा पटेल इन दिनों अपनी फिल्म 'गदर 2' की सफलता का आनंद ले रही हैं। अभिनेत्री की फिल्म 'गदर 2' पिछले महीने 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। आंकड़ों की बात करें तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अबतक 650.40 करोड़ से अधिक की कमाई की है। कमाई के इस आंकड़े के साथ 'गदर 2' साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म और दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गयी। बीती रात मुंबई में फिल्म की ब्लॉकबस्टर सफलता का जश्न मनाया गया। इस इवेंट में फिल्म इंडस्ट्री के कई नामी कलाकार शामिल हुए थे।

 

इसे भी पढ़ें: वह सर्वश्रेष्ठ कलाकार है, उन्हें Afford नहीं कर सकता... Anurag Kashyap ने बांधे Alia Bhatt की तारीफों के पुल


'कहो ना प्यार है' से निकाली गयी थीं करीना कपूर

'गदर 2' की सफलता के बीच अमीषा पटेल अपने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में हैं। बॉलीवुड बबल को दिए इस इंटरव्यू में अभिनेत्री ने खुलासा किया है कि फिल्म 'कहो ना प्यार है' से करीना कपूर को निकाला गया था। बता दें, अब तक खबर थी कि करीना ने खुद इस फिल्म को छोड़ दिया था। अमीषा ने इंटरव्यू में कहा, 'वास्तव में, वह पीछे नहीं हटीं। राकेश जी ने मुझे जो बताया, उसके अनुसार उन्होंने उन्हें फिल्म छोड़ने के लिए कहा था क्योंकि उनके बीच मतभेद थे। पिंकी आंटी ने कहा कि वे हैरान थे क्योंकि सेट तैयार था, और तीन दिनों में एक नयी सोनिया ढूंढ़नी थी और उस सेट पर करोड़ों रुपये खर्च हो चुके थे। यह रितिक की पहली फिल्म थी और हर कोई वास्तव में तनाव में था। पिंकी आंटी ने मुझे बताया कि जिस दिन राकेश ने मुझे शादी में देखा, उस दिन उन्हें पूरी रात नींद नहीं आई। वह ऐसे थे कि मुझे मेरी सोनिया मिल गई, मुझे मेरी सोनिया मिल गई, लेकिन मुझे उम्मीद है कि वह हां कहेगी।'

 

इसे भी पढ़ें: 'बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर...', जवान के ट्रेलर डायलॉग का समीर वानखेड़े ने दिया जवाब


'कहो ना प्यार है' में काम नहीं करने का करीना कपूर को नहीं कोई पछतावा

करीना कपूर ने एक इंटरव्यू में अभिनेता ऋतिक रोशन की डेब्यू फिल्म 'कहो ना प्यार है' में काम नहीं करने की वजह बताई थी। इसी के साथ अभिनेत्री साफ किया कि उन्हें इस फिल्म को नहीं करने का कोई पछतावा नहीं है। अभिनेत्री ने कहा, 'कहो ना प्यार है में मेन फोकस ऋतिक पर था। एक-एक शॉट के लिए ऋतिक पर 5-5 घंटे दिए जाते थे, लेकिन अमीषा पर शायद 5 मिनट भी नहीं दिए गए होंगे। ऋतिक हर शॉट में परफेक्ट लग रहे थे, लेकिन अमीषा कई जगह ठीक नजर नहीं आईं।' बता दें, अमीषा पटेल और करीना कपूर की डेब्यू फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी। अमीषा की डेब्यू फिल्म 'कहो ना प्यार है' सुपरहिट साबित हुई थी। वहीं करीना की डेब्यू फिल्म 'रिफ्यूजी' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी।

प्रमुख खबरें

Family New Year Party के लिए परफेक्ट हैं ये आउटफिट, हर कोई करेगा आपकी तारीफ

Happy New Year 2025: हर साल 01 जनवरी को क्यों मनाया जाता है न्यू ईयर, जानिए इस दिन का महत्व

स्पैडेक्स परीक्षण भारत के अपने अंतरिक्ष स्टेशन, आगे के मिशन में मददगार होगा: Jitendra Singh

बंगाल सरकार ने संदेशखली की महिलाओं के खिलाफ झूठे आरोप गढ़े : Shubhendu Adhikari