केरल में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में कराटे प्रशिक्षक गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 22, 2024

मलप्पुरम। केरल के मलप्पुरम जिले में एक कराटे प्रशिक्षक को, एक छात्रा से छेड़छाड़ करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। छात्रा ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली जिसके दो दिन बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया। वझक्कड़ पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मौत से पहले 17 वर्षीय लड़की ने अपने माता-पिता को बताया था कि कराटे प्रशिक्षक ने उसके साथ क्या किया। लेकिन उसकी इच्छा के मुताबिक, कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई। 19 फरवरी की शाम लड़की लापता हो गई और उसी रात नदी के पास उसका शव बरामद किया गया। 

 

इसे भी पढ़ें: Navi Mumbai में व्यक्ति से 1.19 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज


अधिकारी ने बताया कि इसके बाद नाबालिग के माता-पिता ने कराटे प्रशिक्षिक पर संदेह जताया और दावा किया कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की होगी। 21 फरवरी को गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस यह भीजांच कर रही है कि किन परिस्थितियों में लड़की की मौत हुई। उन्होंने यह भी बताया कि कराटे प्रशिक्षक पहले भी एक अन्य पोक्सो मामले में आरोपी था, लेकिन उसमें उसे बरी कर दिया गया था।

प्रमुख खबरें

Vodafone Idea 5G services: वोडाफोन आइडिया ने शुरू की 5G सर्विस, इस शहरों में मिलेगी सेवाएं

बांग्लादेश में हिंदुओं...संसद में भयंकर गरजीं प्रियंका! सेना मुख्यालय से उतारी गई कौन सी तस्वीर के बारे में पूछा सवाल?

सपा का लखनऊ में विस शुरू होने से पहले धरना, शुरू होते ही हंगामा

हैदराबाद भगदड़ में घायल हुए बच्चे के लिए Allu Arjun की सोशल मीडिया पोस्ट, जानें यूजर्स ने एक्टर की पोस्ट पर क्या कहा?