कार चोरी मामले में कानपुर के पुलिस आयुक्त इलाहाबाद उच्च न्यायालय में पेश हुए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 08, 2023

कानपुर के पुलिस आयुक्त डॉ. आर के स्वर्णकार वाहन चोरी की प्राथमिकी दर्ज करने में देरी से जुड़े एक मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में बृहस्पतिवार को न्यायालय के समक्ष पेश हुए।

पुलिस आयुक्त ने न्यायालय को बताया कि निचली अदालत के आदेश के बावजूद कार चोरी के मामले में जिस पुलिस अधिकारी ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की थी उसे निलंबित कर दिया गया है।

उन्होंने अदालत को बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इससे पहले न्यायमूर्ति मनोज बजाज ने एक दिसंबर को याचिका पर सुनवाई करते हुए कानपुर के पुलिस आयुक्त को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया था।

शिकायतकर्ता रविकांत ने अदालत में याचिका दाखिल कर आरोप लगाया था कि 20 सितंबर 2023 के निचली अदालत के आदेश के बावजूद उनके वाहन की चोरी के संबंध में संबंधित पुलिस अधिकारी ने कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की है।

प्रमुख खबरें

Women Health Care: कितने महीनों तक बच्चे के लिए ब्रेस्टफीडिंग है जरूरी, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Kejriwal के इस्तीफे से पहले LG करेंगे बड़ा गेम! दिल्ली में लगेगा राष्ट्रपति शासन?

Delhi का अगला सीएम कौन? वरिष्ठ नेताओं के साथ केजरीवाल की वन-टू-वन चर्चा, कल विधायक दल की बैठक

कोलकाता: CM ममता बनर्जी और डॉक्टरों के बीच बैठक, क्या है पंचसूत्रीय मांग