बिहार में कन्हैया बनेंगे कांग्रेस के खेवनहार, राज्य में निकाल रहे पदयात्रा, निशाने पर नीतीश सरकार

FacebookTwitterWhatsapp

By अंकित सिंह | Mar 24, 2025

बिहार में कन्हैया बनेंगे कांग्रेस के खेवनहार, राज्य में निकाल रहे पदयात्रा, निशाने पर नीतीश सरकार

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया सेल और प्रचार प्रभारी पवन खेड़ा ने कहा कि कन्हैया कुमार यात्रा के माध्यम से जो मुद्दा उठा रहे हैं, उसे बाकी राजनीतिक दलों को आज नहीं तो कल उठाना ही पड़ेगा। आज सत्तारूढ़ दल हमारा ध्यान बांटना चाहता है, ताकि लोग असली मुद्दों पर बात न करें और वो अपनी नाकामी छिपा सकें। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, पलायन जैसे बड़े मुद्दे पर बात न हो, बिहार और देश का ध्यान बंटा रहे, इसलिए BJP समाज में विवाद पैदा कर रही है। ऐसी साजिश BJP पिछले 10-11 साल से रच रही है। आपको बता दें कि कन्हैया कुमार को कांग्रेस ने बिहार भेजा है जहां वह "पलायन रोको नौकरी दो" नारो के साथ पदयात्रा कर रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Nitish Kumar के बाद Chirag Paswan की इफ्तार पार्टी से भी मुस्लिम संगठनों ने बनाई दूरी, केंद्रीय मंत्री हुए नाराज


खेड़ा ने कहा कि जिस बिहार ने पूरे देश को दिशा दिखाई, आज उस बिहार का नौजवान संघर्ष कर रहा है- ये उसके साथ बड़ा अन्याय है। इस बार तमाम राजनीतिक दलों को बिहार के नौजवानों, छात्रों और मजदूरों को लेकर अपनी नीति स्पष्ट करनी ही होगी। कन्हैया कुमार ने इस दौरान कहा कि बिहार में शिक्षकों को उनका वेतन नहीं दिया जा रहा है। LNMU में 2008 से लाइब्रेरियन की भर्ती नहीं हुई है। खेल कोटे से नौकरी लेने वाले छात्रों का कोटा खत्म कर दिया। डोमिसाइल नीति लागू न होने से दिव्यांगों को नौकरी नहीं मिल रही। पोलो ग्राउंड में अलग-अलग तरह के कार्यक्रम होते रहते हैं, जिसकी वजह से सेना की तैयारी करने वाले छात्रों को बहुत तकलीफ होती है


पवन खेड़ा ने बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर तीखा हमला किया। खेड़ा ने कहा कि नीतीश के राज में बिहार में “काफी उथल-पुथल” देखने को मिल रही है। उन्होंने अपने हमले को और तीखा बनाने के लिए राज्य में हाल ही में हुई दो पुलिसकर्मियों की हत्या का हवाला दिया: “ये घटनाएं यह साबित करने के लिए पर्याप्त हैं कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति काफी हद तक खराब हो गई है और निवासी अब असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।”

 

इसे भी पढ़ें: Bihar Board 12th Result 2025: बिहार बोर्ड ने 12वीं रिजल्ट की तारीख घोषित की, 27 मार्च को जारी होगा परिणाम


उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही राज्य के निवासी बदलाव की उम्मीद के साथ कांग्रेस की ओर देख रहे हैं। उन्होंने राज्य में बेरोजगारी और प्रश्नपत्र लीक जैसे मुद्दे भी उठाए और मौजूदा सरकार की शासन करने की क्षमता पर सवाल उठाए। पवन खेड़ा ने राज्य में हाल ही में हुई दो पुलिसकर्मियों की हत्याओं का हवाला देते हुए तर्क दिया कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति काफी हद तक खराब हो गई है और निवासी अब असुरक्षित महसूस करते हैं। विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य के निवासी कांग्रेस की ओर उम्मीद से देख रहे हैं।

प्रमुख खबरें

IPL 2025: रियान पराग के लिए फैन की दिवानगी, जेल जाने तक को तैयार लेकिन सिर्फ पैर छूना चाहता है

कर्ज में डूबा पाकिस्तान.. अब दुनियाभर में हो रही फजीहत, इस बड़े टूर्नामेंट से हो गया बाहर

IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स ने हासिल की अपनी पहली जीत, राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से रौंदा, क्विंटन डिकॉक की तूफानी पारी

SRH vs LSG: राजीव गांधी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच भिड़ंत, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का मिजाज