By अंकित सिंह | Mar 24, 2025
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया सेल और प्रचार प्रभारी पवन खेड़ा ने कहा कि कन्हैया कुमार यात्रा के माध्यम से जो मुद्दा उठा रहे हैं, उसे बाकी राजनीतिक दलों को आज नहीं तो कल उठाना ही पड़ेगा। आज सत्तारूढ़ दल हमारा ध्यान बांटना चाहता है, ताकि लोग असली मुद्दों पर बात न करें और वो अपनी नाकामी छिपा सकें। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, पलायन जैसे बड़े मुद्दे पर बात न हो, बिहार और देश का ध्यान बंटा रहे, इसलिए BJP समाज में विवाद पैदा कर रही है। ऐसी साजिश BJP पिछले 10-11 साल से रच रही है। आपको बता दें कि कन्हैया कुमार को कांग्रेस ने बिहार भेजा है जहां वह "पलायन रोको नौकरी दो" नारो के साथ पदयात्रा कर रहे हैं।
खेड़ा ने कहा कि जिस बिहार ने पूरे देश को दिशा दिखाई, आज उस बिहार का नौजवान संघर्ष कर रहा है- ये उसके साथ बड़ा अन्याय है। इस बार तमाम राजनीतिक दलों को बिहार के नौजवानों, छात्रों और मजदूरों को लेकर अपनी नीति स्पष्ट करनी ही होगी। कन्हैया कुमार ने इस दौरान कहा कि बिहार में शिक्षकों को उनका वेतन नहीं दिया जा रहा है। LNMU में 2008 से लाइब्रेरियन की भर्ती नहीं हुई है। खेल कोटे से नौकरी लेने वाले छात्रों का कोटा खत्म कर दिया। डोमिसाइल नीति लागू न होने से दिव्यांगों को नौकरी नहीं मिल रही। पोलो ग्राउंड में अलग-अलग तरह के कार्यक्रम होते रहते हैं, जिसकी वजह से सेना की तैयारी करने वाले छात्रों को बहुत तकलीफ होती है
पवन खेड़ा ने बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर तीखा हमला किया। खेड़ा ने कहा कि नीतीश के राज में बिहार में “काफी उथल-पुथल” देखने को मिल रही है। उन्होंने अपने हमले को और तीखा बनाने के लिए राज्य में हाल ही में हुई दो पुलिसकर्मियों की हत्या का हवाला दिया: “ये घटनाएं यह साबित करने के लिए पर्याप्त हैं कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति काफी हद तक खराब हो गई है और निवासी अब असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही राज्य के निवासी बदलाव की उम्मीद के साथ कांग्रेस की ओर देख रहे हैं। उन्होंने राज्य में बेरोजगारी और प्रश्नपत्र लीक जैसे मुद्दे भी उठाए और मौजूदा सरकार की शासन करने की क्षमता पर सवाल उठाए। पवन खेड़ा ने राज्य में हाल ही में हुई दो पुलिसकर्मियों की हत्याओं का हवाला देते हुए तर्क दिया कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति काफी हद तक खराब हो गई है और निवासी अब असुरक्षित महसूस करते हैं। विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य के निवासी कांग्रेस की ओर उम्मीद से देख रहे हैं।