पीएम मोदी को भगवान का अवतार कहने के बाद Kangana Ranaut ने दिए पॉलिटिक्स में एंट्री के संकेत, कहा- 'श्री कृष्ण की कृपा रही तो लोकसभा चुनाव लड़ूंगी'

By रेनू तिवारी | Nov 04, 2023

कंगना रनौत को बॉलीवुड की क्वीन कहा जाता है। एक्ट्रेस दमदार एक्टिंग के साथ साथ शानदान तरीके से अपनी बात भी रखती हूं। कंगना को अकसर समाजिकऔर राजनीतिक मुद्दों पर बोलते हुए देखा जाता है। कंगना रनौत को लेकर कई बार ये अटकलें लगाई जाती रही है कि वह भाजपा में शामिल होकर चुनाव लड़ सकती हैं। कंगना रनौत ने भी पीएम मोदी की कई बार जमकर तारीफ की है। ऐसे में अपनी फिल्म तेजस की रिलीज के बाद कंगना रनौत गुजरात के द्वारकाधीश मंदिर पहुंची और इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात भी की। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने शुक्रवार को राजनीति में प्रवेश करने का संकेत दिया और कहा कि अगर भगवान कृष्ण ने उन पर आशीर्वाद दिया तो वह अगला लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। उनका यह बयान उनकी गुजरात यात्रा के दौरान आया था, जहां अभिनेता ने श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग और द्वारकाधीश मंदिर में पूजा-अर्चना की थी। समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या वह अगला लोकसभा चुनाव लड़ेंगी, तो रनौत ने कहा, "श्री कृष्ण की कृपा रहेगी तो लड़ेंगे।"

 

इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 17 | विक्की जैन ने किया खुलासा, आखिर क्यों अंकिता लोखंडे से शो के दौरान हुए झगड़े, SidNaaz से किया लिंक


कंगना रनौत करेंगी राजनीति में प्रवेश

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने शुक्रवार को चुनावी राजनीति में उतरने का संकेत देते हुए कहा कि अगर भगवान कृष्ण की कृपा रही तो वह अगला लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। कंगना आज सुबह भगवान कृष्ण के प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए यहां आई थीं। पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि क्या वह अगला लोकसभा चुनाव लड़ेंगी, तब कंगना ने कहा, “श्री कृष्ण की कृपा रही तो लड़ेंगे।” उन्होंने “600 वर्षों के संघर्ष के बाद” अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को संभव बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की प्रशंसा की। 

 

इसे भी पढ़ें: Urfi Javed को बोल्ड आउटफिट के लिए पुलिस ने किया गिरफ्तार? वीडियो जमकर हो रहा वायरल


कंगना ने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए संकेत

अभिनेत्री ने कहा, “भाजपा सरकार के प्रयासों से हम भारतीयों को 600 वर्षों के संघर्ष के बाद यह दिन देखने को मिला है। हम बड़े धूमधाम के साथ मंदिर की स्थापना करेंगे। सनातन धर्म का ध्वज पूरे विश्व में फहराया जाना चाहिए।” अपनी हाल में रिलीज हुई फिल्म ‘तेजस’ में कंगना वायुसेना के पायलट का किरदार निभा रही हैं। कंगना ने सरकार से तीर्थयात्रियों को समुद्र के नीचे डूबे प्राचीन द्वारका शहर के अवशेषों को देखने की अनुमति देने के लिए उपाय करने का भी आग्रह किया। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “मैं हमेशा कहती हूं कि द्वारका एक दिव्य नगरी है। यहां सब कुछ अद्भुत है। द्वारिकाधीश कण-कण में विद्यमान हैं। जब हम उन्हें देखते हैं तो मैं धन्य हो जाती हूं। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जितना संभव हो सके, यहां आकर भगवान के दर्शन कर सकूं। जब भी मुझे काम से थोड़ी फुर्सत मिलती है, मैं आ जाती हूं।”

 

उन्होंने कहा, “पानी में डूबी द्वारका नगरी को ऊपर से भी देखा जा सकता है। मैं चाहूंगी कि सरकार ऐसी सुविधा दे कि लोग पानी के अंदर जाकर अवशेषों को देख सकें। मेरे लिए कृष्ण की नगरी स्वर्ग के समान है।” कंगना ने अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में भी बात की, जिनमें उनके द्वारा निर्देशित और निर्मित “इमरजेंसी” और “तनु वेड्स मनु पार्ट 3” शामिल हैं।


प्रमुख खबरें

पति की बहन की दूसरी जाति के लड़के से हुई शादी, पत्नी ने मांगा तलाक, अब HC पहुंचा मामला

Champions Trophy 2025 पर पाकिस्तान की किरकिरी, 3 स्टेडियम अभी भी तैयार नहीं, बड़ी-बड़ी फेंक रहा PCB

Khatu Shyam Ji: महाभारत के बर्बरीक कैसे बने कलियुग के खाटू श्याम, जानिए इससे जुड़ी रोचक कथा

कुंभ से बड़ा है गंगासागर मेला, मिले राष्ट्रीय मेला का दर्जा, ममता बनर्जी ने केंद्र से की मांग