Kangana Ranaut और Isha Gupta ने महिला आरक्षण विधेयक का किया स्वागत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 20, 2023

 बॉलीवुड की अभिनेत्री कंगना रनौत और ईशा गुप्ता ने मंगलवार को बहुत समय से लंबित आरक्षण विधेयक को पेश करने के केंद्र सरकार के कदम का स्वागत किया है और इसे भारत के लिए ऐतिहासिक दिन बताया है।

केंद्र सरकार ने मंगलवार को यहां नए संसद भवन में पहले दिन लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीट आरक्षित करने वाला एक संवैधानिक संशोधन विधेयक पेश किया। यह विधेयक 27 वर्षों से लंबित पड़ा हुआ था।

रानौत और गुप्ता ने महिला आरक्षण विधेयक पेश करने के दौरान आमंत्रित महिला सदस्यों के रूप में विशेष सत्र में भाग लिया। रनौत ने महिला आरक्षण विधेयक को प्राथमिकता देने के लिए सरकार की सराहना की।

अभिनेत्री ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, यह देश के लिए ऐतिहासिक दिन है। आज नए संसद भवन का पहला सत्र था और किसी भी मुद्दे पर चर्चा हो सकती थी और कोई भी विधेयक पारित हो सकता था। लेकिन सरकार ने महिला सशक्तिकरण को अपनी प्राथमिकता बनाया। यह बड़ा बयान है।

गुप्ता ने कहा कि मौजूदा विशेष संसद सत्र के दौरान विधेयक को सूचीबद्ध करना देश की प्रगति को दर्शाता है। उन्होंने कहा, हमें महिलाओं की आवाज पर ध्यान देने की जरूरत है। हम जानते हैं कि महिला होने के नाते हमें किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

यह विधेयक पूरी तरह से महिला शक्ति के बारे में है। मोदी जी ने पहले ही महिलाओं के लिए बहुत कुछ किया है जिसमें बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसी पहल भी एक है। महिला आरक्षण विधेयक उसी दिशा में एक नया कदम है।

प्रमुख खबरें

Indian Air Force Aerial Display । चेन्नई में वायुसेना का शानदार हवाई प्रदर्शन, Marina के आसमान में दिखा मनमोहक नजारा

Uttarakhand में चौखंबा में फंसी थीं दो विदेशी महिला पर्वतारोही, Indian Air Force ने सुरक्षित निकाला

Sharad Pawar का साथ छोड़कर जाने पर Ramraje Naik को हो रहा है पछतावा

स्वर्ग से भी सुंदर हैं ये भारत के 5 वाटरफॉल, बनाएं घूमने का प्लान