भुट्टा पार्टी से दूरियां मिटाने वाले शिव-कैलाश को कमलनाथ का सुझाव, बोले- लड्डू पार्टी से और भी ज्यादा हो जाएंगे नजदीक

FacebookTwitterWhatsapp

By अनुराग गुप्ता | Aug 12, 2021

भुट्टा पार्टी से दूरियां मिटाने वाले शिव-कैलाश को कमलनाथ का सुझाव, बोले- लड्डू पार्टी से और भी ज्यादा हो जाएंगे नजदीक

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि संसद और विधानसभा चलाना सरकार की ज़िम्मेदारी होती है। इस बार उन्होंने विधानसभा 4 दिन ही बुलाई, इससे उनकी नियत समझ सकते हैं। एक दिन जाना था श्रद्धांजलि देने। जिसका मतलब है सिर्फ 3 दिन बचा है। महंगाई, बाढ़ समेत कई सारे मुद्दे हैं। जिसमें बजट भी पास होना है। 

इसे भी पढ़ें: शिव और कैलाश में दिखी जय-वीरू की झलक, दोनों ने साथ में गाया 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे...' 

कांग्रेस नेता कमलनाथ सिंह ने कहा कि वे नहीं चाहते कि उनकी किसी बात का खुलासा हो, ये दबाने और छुपाने की राजनीति वे करना चाहते हैं, जिससे जनता गुमराह हो जाए। उन्होंने कहा कि मैंने सदन में मांग रखी था कि आपने आदिवासी दिवस को क्यों बंद किया ? हमारी सरकार ने छुट्टी घोषित की थी। हर ब्लाक को पैसे दिए थे कि इस दिवस को अच्छी तरह से मनाएं।

उन्होंने कहा कि दूसरे दिन मैंने कहा था कि हम स्थगन प्रस्ताव मूव कर रहे हैं। आप उसमें से एक चीज स्वीकार कर लीजिए। वो कह सकते थे कि आप इसे स्थगन के रूप में नहीं बल्कि किसी और रूप में ले आईए। लेकिन कुछ भी स्वीकार नहीं हुआ।

ओबीसी आरक्षण के विषय पर उन्होंने कहा कि हमने इसकी बात उठाई थी लेकिन इस पर भी चर्चा करने के लिए तैयार नहीं थे। किसान, कोविड, बाढ़ की समस्या समेत किसी भी मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार नहीं हैं। इसी बीच शिव और कैलाश की भुट्टा पार्टी में दोस्ती के गाने पर उन्होंने कहा कि अगर भुट्टा से ये एकजुट हो सकते थे तो इन्हें लड्डू पार्टी देनी चाहिए। शायद उससे और ज्यादा एकजुट हो जाएं। 

इसे भी पढ़ें: ओबीसी आरक्षण को लेकर सीएम शिवराज ने बुलाई आपात बैठक,मंत्रालय में होगी इसपर चर्चा 

गौरतलब है कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत तमाम मंत्रियों और विधायकों को भुट्टा पार्टी दी थी। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान और कैलाश विजयवर्गीय ने फिल्म शोले का गीत 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे' साथ में गुनगुनाया। इस पार्टी में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मौजूद थे।

प्रमुख खबरें

IPL 2025: रियान पराग के लिए फैन की दिवानगी, जेल जाने तक को तैयार लेकिन सिर्फ पैर छूना चाहता है

कर्ज में डूबा पाकिस्तान.. अब दुनियाभर में हो रही फजीहत, इस बड़े टूर्नामेंट से हो गया बाहर

IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स ने हासिल की अपनी पहली जीत, राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से रौंदा, क्विंटन डिकॉक की तूफानी पारी

SRH vs LSG: राजीव गांधी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच भिड़ंत, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का मिजाज