ममता बनर्जी ने बंगाल के पर्यटकों की मौत पर जताया दुख, बोलीं- एक उच्चस्तरीय टीम को भेजा जा रहा ओडिशा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 25, 2022

कोलकाता। ओडिशा के गंजाम जिले में पश्चिम बंगाल के छह पर्यटकों की सड़क दुर्घटना में मौत पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राज्य प्रशासन शवों के त्वरित पोस्टमॉर्टम और हादसे में घायल हुए लोगों के इलाज के लिए ओडिशा के अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहा है। बनर्जी ने यह भी कहा कि राज्य आपदा प्रबंधन मामलों के प्रधान सचिव एवं उदयनारायणपुर के विधायक के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय दल घायलों को राज्य वापस लाने में मदद के लिए ओडिशा जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: जम्मू सुरंग हादसे में मारे गए दो श्रमिकों के शव बंगाल में उनके गांव लाये गए 

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘यह जानकर दुख हुआ कि सड़क हादसे में पश्चिम बंगाल के हमारे छह लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य लोग आघात से जूझ रहे हैं। हादसा ओडिशा के गंजाम जिले में आज तड़के तब हुआ जब वे किराए की एक बस में विजाग जा रहे थे।’’ गंजाम जिले के भंजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गाप्रसाद गांव के पास कलिंग घाट क्षेत्र में मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात एक पर्यटक बस के पलट जाने से चार महिलाओं समेत बंगाल के कम से कम छह पर्यटकों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि पश्चिम बंगाल से करीब 65 पर्यटकों को लेकर पर्यटक बस कंधमाल जिले के दरिंगीबंदी से आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम की ओर जा रही थी। 

इसे भी पढ़ें: अर्जुन सिंह के भाजपा छोड़ने के बाद पार्टी की बंगाल इकाई में दरार गहराती नजर आ रही है 

बनर्जी ने कहा, ‘‘हमारा प्रशासन मृतकों के शीघ्र पोस्टमॉर्टम, घायलों के इलाज और उनकी वापसी के लिए ओडिशा के अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहा है। प्रधान सचिव, आपदा प्रबंधन एवं उदयनारायणपुर के विधायक के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय टीम को ओडिशा भेजा जा रहा है।’’ बनर्जी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि घायलों की हरसंभव मदद की जाएगी।

प्रमुख खबरें

Kashmir में आतंकियों को सबक सिखाने के बाद अब दिल्ली में दिखेगा खाकी का दम, इस तेज तर्रार IPS को मोदी सरकार ने दी ये बड़ी जिम्मेदारी

Fateh Movie Review | सोनू सूद की फतेह: एक्शन, इमोशन और ड्रामा का परफेक्ट मेल!

सवालों से घिरी सच्चाई: मैच फिक्सिंग – द नेशन एट स्टेक

मथुरा मंदिर-मस्जिद विवाद को लेकर SC ने कहा- कई मुकदमों को साथ जोड़ने से दोनों पक्षों को हो सकता है फायदा