काली पोस्टर विवाद के बाद डायरेक्टर लीना ने पोस्ट की एक और विवादित तस्वीर, 'शिव-पार्वती' को सिगरेट पीते दिखाया

By निधि अविनाश | Jul 07, 2022

काली फिल्म के पोस्टर पर विवाद के बीच डायरेक्टर लीना मणिमेकलई ने एक ट्विट किया है। इसमें भगवान शिव और मां पार्वती का रोल कर रहे एक्टर्स सिगरेट पीते नजर आ रहे है। फोटो को ट्वीट करते हुए लीना ने लिखा, 'कहीं और।' लीना के इस पोस्ट पर यूजर्स ने लिखा कि वह केवल नफरत फैला रहा हैं। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि उनको अपने धर्म का अपमान करना बंद कर देना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: नूपुर को धमकी देने वाले सलमान चिश्ती का बचाव करते नजर आए अजमेर पुलिस, वीडियो हुआ वायरल, देखिए क्या बोल रहे है

लीना मणिमेकलई द्वारा पोस्ट की गई इस तस्वीर पर अब राजनेताओं ने भी बयान दिया है। भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि  यह रचनात्मक अभिव्यक्ति की बात नहीं है, यह जानबूझकर उकसावे का मामला है। हिंदुओं को गाली देना = धर्मनिरपेक्षता? हिंदू आस्था का अपमान = उदारवाद? शहजाद पूनावाला ने आगे लिखा कि लीना का हौसला इसलिए बढ़ रहा है क्योंकि उनको पता है कि लेफ्ट पार्टियां, कांग्रेस, टीएमसी उनको सपोर्ट कर रही है। गौरतलब है कि लीना मणिमेकलई की फिल्म काली के पोस्टर पर विवाद हुआ था। उस पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते दिखाया जा रहा था। बता दें कि फिल्म काली के पोस्टर को लेकर जारी विवाद के बीच कई राज्यों में एफआईआर दर्ज हो गई है। 

प्रमुख खबरें

National Mathematics Day 2024: रामानुजन के गणितीय सूत्र दुनिया भर के गणितज्ञों के लिए आज भी पहेली हैं

फरीदाबाद में महिला ने प्रेमी और साथियों के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची, एक गिरफ्तार

वाराणसी में बदमाशों ने सर्राफा कर्मचारी और उसके बेटे को गोली मारकर आभूषण लूटे

मुजफ्फरनगर में नाबालिग किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार