By अंकित सिंह | Oct 10, 2024
केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज पश्चिम बंगाल में हैं। उन्होंने पश्चिम बंगाल के कोलकाता में संतोष मित्रा स्क्वायर पूजा पंडाल में नवरात्रि के शुभ अवसर पर माँ दुर्गा की पुजा अर्चना की। इसके बाद नड्डा ने विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियों के साथ बातचीत भी की। इस दौरान नड्डा ने कहा कि मां दुर्गा करुणा और शक्ति की प्रतीक हैं। लेकिन जब मैं बंगाल आता हूं और यहां महिलाओं के साथ हो रही क्रूरता देखता हूं, तो मैं मां दुर्गा से विशेष प्रार्थना करता हूं कि यहां जो सत्ता में बैठे हैं उनके मन में करुणा आए और हम यहां हो रहे अन्याय के खिलाफ लड़ सकें।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अभी 2 दिन पहले हरियाणा के चुनाव में हमें जीत हासिल हुई। उन्होंने कहा कि शारदीय नवरात्रों में मां दुर्गा की ये कृपा रही कि जिस प्रकार झूठ फैलाया जा रहा था, समाज को बांटने और तोड़ने का काम किया जा रहा था, तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति की जा रही थी, युवाओं और महिलाओं को भ्रमित करने और किसानों को भड़काने की कोशिश की जा रही थी, इन सबका जवाब हरियाणा और जम्मू-कश्मीर की जनता ने भरपूर तरीके से दिया है। उन्होंने दावा किया कि जम्मू-कश्मीर में भाजपा ने अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। 29 सीटों के साथ पिछली बार से ज्यादा वोट शेयर हमें मिला है। राष्ट्रवादी ताकतें वहां मजबूत हो रही हैं।
नड्डा ने दावा किया कि बंगाली भाषा को शास्त्रीय भाषा बनाने का काम प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया है। आपको जानकर खुशी होगी कि बंगाली भाषा देश में दूसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली और विश्व में सातवें नंबर पर सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा को अमूर्त सांस्कृतिक विरासत बनाने का यूनेस्को से मान्यता दिलाने का काम प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया है। उसी तरीके से शांति निकेतन को विश्व धरोहर स्थल की मान्यता मिलने का काम भी प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में हुआ है।
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि तृणमूल संस्कृति 'खतरा संस्कृति' बन गयी है। गुंडागर्दी, गुंडागर्दी और कट मनी संस्कृति टीएमसी का पर्याय बन गई है। लोग हकीकत जानते हैं और मुझे यकीन है कि वे टीएमसी को कड़ा सबक सिखाएंगे!