Bastar Journalist Murder | बेरहमी से की गयी थी पत्रकार की हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा, पसलियाँ टूटी, दिल को बाहर निकाला... आरोपी गिरफ्तार

By रेनू तिवारी | Jan 06, 2025

छत्तीसगढ़ में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को रविवार को हैदराबाद से विशेष जांच दल (एसआईटी) ने गिरफ्तार कर लिया। पत्रकार की पोस्टमार्टम जांच में पता चला कि हत्या किस तरह की जघन्य थी, पीड़ित के सिर में 15 फ्रैक्चर, गर्दन टूटी हुई थी और दिल बाहर निकाला गया था। माना जा रहा है कि मुकेश चंद्राकर की हत्या के पीछे ठेकेदार सुरेश चंद्राकर का ही हाथ है, क्योंकि पत्रकार ने उसे भ्रष्टाचार में लिप्त होने का खुलासा किया था। 3 जनवरी को घटना के प्रकाश में आने के बाद से वह फरार था।

 

इसे भी पढ़ें: जन्मदिन विशेष : आज देश याद कर रहा अपने वीर योद्धा Guru Gobind Singh जी को, इस साल दो बार मनायी जायेगी जयन्ती


28 वर्षीय पत्रकार की पोस्टमार्टम जांच करने वाले डॉक्टरों ने पाया कि उसके जिगर के चार टुकड़े, पांच पसलियां टूटी हुई थीं, सिर में 15 फ्रैक्चर, गर्दन टूटी हुई थी और दिल बाहर निकाला गया था। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने 12 साल के करियर में ऐसा मामला नहीं देखा।


डॉक्टरों के अनुसार, हत्या में आरोपियों की संख्या दो से अधिक रही होगी। प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ने मुकेश चंद्राकर की हत्या की निंदा की और हत्या की गहन जांच की मांग की। छत्तीसगढ़ में सड़क निर्माण परियोजनाओं में भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए चंद्राकर की प्रशंसा करते हुए संगठन ने कहा कि पत्रकार ने लोगों, राजनीति और संस्कृति से जुड़े मुद्दों को उठाकर अपना कर्तव्य निभाया। मुकेश चंद्राकर का शव सेप्टिक टैंक में मिला 3 जनवरी को, स्थानीय समाचार चैनल में काम करने वाले मुकेश चंद्राकर का शव सुरेश चंद्राकर के परिसर में एक सेप्टिक टैंक में मिला, जिसे उन्होंने हाल ही में छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के लिए उजागर किया था।

 

इसे भी पढ़ें: HMPV Detected in Karnataka | बेंगलुरु के अस्पताल में 2 बच्चों में एचएमपीवी पाया गया, कोई अंतरराष्ट्रीय यात्रा इतिहास नहीं

 

मुकेश चंद्राकर, जो 1 जनवरी की रात से लापता थे, ने हाल ही में बस्तर में 120 करोड़ रुपये की सड़क निर्माण परियोजना में कथित अनियमितताओं को उजागर करते हुए सुरेश चंद्राकर के खिलाफ जांच की थी। इस खुलासे के बाद राज्य सरकार ने ठेकेदार की गतिविधियों की जांच शुरू करने के लिए प्रेरित किया था। मुकेश के बड़े भाई युकेश चंद्राकर ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है, क्योंकि सुरेश चंद्राकर के भाई रितेश द्वारा ठेकेदार की एक प्रॉपर्टी पर आयोजित मीटिंग के बाद उसका फोन बंद हो गया था।


अभी तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें सुरेश चंद्राकर के भाई दिनेश चंद्राकर और रितेश चंद्राकर शामिल हैं। सुरेश फरार है। पुलिस ने बताया कि ठेकेदार के लोगों सहित कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।


प्रमुख खबरें

AAP के लोकलुभावन वादों का असर, मतदाता आवेदनों में 5.1 लाख की हुई बढ़ोतरी

उज्बेकिस्तान जा रह था रूसी विमान, अचानक हुई इमरजेंसी लैंडिंग, जानें वजह

Dandruff Treatment: डैंड्रफ की वजह से होना पड़ता है शर्मिंदा तो करें फिटकरी के ये उपाय, स्कैल्प की इचनेस होगी दूर

Nothing Phone (3a) जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिलेगा अनोखा डिजाइन और कमाल के फीचर्स