जेसीआई वामांजलि का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, महक होतवानी कमल पत्र सम्मान से हुई सम्मानित

By प्रेस विज्ञप्ति | Dec 24, 2021

रायपुर। जेसीआई वामांजलि रायपुर अध्यक्ष 2021 के विदाई समारोह का आयोजन वृंदावन हॉल में आयोजित किया गया। इस मौके पर जेसीआई सीनेटर राजेश अग्रवाल ने कहा कि हमें हमेशा अपनी लाईन मिटाने के बजाय अपनी लाईन लम्बी करनी चाहिये। इसके साथ ही हम जितना विनम्र होते हैं, यही हमारे सफलता का सूत्र होता है। इस मौके पर मुख्य अतिथि सुपर चैप्टर कोच अभिताभ दुबे ने कहा कि जेसीआई संस्था नहीं एक परिवार है। जहां हम लगातार प्रयासों से सीखते हैं। समारोह में जेसीआई वमांजलि अध्यक्ष 2021 संगीता अनल को विदाई दी गयी और नव नियुक्त अध्यक्ष जेसी उषा तिवारी का स्वागत किया गया। जेसी संगीता अनल ने अपने कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से हम सब ने सबके कल्याण के लिये अनुकरणीय कार्य किया। यह गति हमेशा बनें रहना चाहिये। नव नियुक्त अध्यक्ष जेसी उषा तिवारी ने कहा कि हम सबके लिये 2022 उत्कर्ष का वर्ष होगा। हम अपने कार्यों में और नवीनता लाकर नवोत्थान के लिये कार्य करेंगे। इस मौके पर एलजीबी के मेंबर्स को उत्कृष्ट कार्यों के लिये सम्मानित किया गया। इसके साथ ही नयी अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ।इसके साथ ही वामांजलि के 12 नये सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम का संचालन जेसी वर्षा मेहर व ईशानी तोतलानी ने किया। नई चैप्टर कोऑडिनेटर रोमा पटेल, चैप्टर इंचार्ज अनन्या मिश्रा, वोथ ऑफिसर जेडवीपी निशित गोयल सहित जेसीआई के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे। 

इसे भी पढ़ें: भूपेश बघेल ने आरएसएस पर परोक्ष रूप से कटाक्ष, कहा- हिटलर, मुसोलिनी भाजपा के आदर्श

जेसी महक होतवानी को मिला कमल पत्र सम्मान

आयोजित समारोह में जेसीआई एचवीएफ महक होतवानी को सर्वोच्च सम्मान कमल पत्र से सम्मानित किया गया। यह सम्मान जेसीआई की ओर से वर्ष भर उत्कृष्ट कार्य के लिए श्रेष्ठ जेसीआई के एक कार्यकर्ता को दिया जाता है। यह सम्मान इस वर्ष 2021 के लिए महक होतवानी को दिया गया। जेसी एचजीएफ पारुल नेहरा को बेस्ट जेसी ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया।उल्लेखनीय है कि जेसीआई विश्व के 107 देशों में कार्यरत है जिसके कार्यकर्ता सामाजिक जीवन में बदलाव व उद्यमशीलता के माध्यम से बेहतर कार्यों में जुटे हुए है।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स