महादयी मुद्दे पर ‘दोहरे रुख’ के लिए भाजपा ने कांग्रेस की आलोचना की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 26, 2017

बेंगलुरू। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गोवा के साथ महादयी नदी विवाद मुद्दे पर ‘दोहरे रुख’ के लिए कांग्रेस आलोचना की और गतिरोध के लिए सोनिया गांधी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, ‘‘यहां गोवा के मुख्यमंत्री हैं जो उदारता से कहते हैं कि मुद्दे का समाधान करने के लिए तैयार हैं और कर्नाटक के सूखा प्रभावित क्षेत्र को आवश्यक पेयजल देने के लिए तैयार हैं। इसका स्वागत करने के बजाय कांग्रेस गोवा में विरोध कर रही है लेकिन कर्नाटक में भाजपा के खिलाफ सवाल खड़ा कर रही है।’’

मानव संसाधन विकास मंत्री जावड़ेकर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘वे दोहरा रुख नहीं अपना सकते। लोग मूर्ख नहीं हैं।'

प्रमुख खबरें

Modi In Kuwait: प्रधानमंत्री ने अमीर से मुलाकात की, अरब खाड़ी कप के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए

सर्दियों में फटे होंठों को मुलायम बनाने के लिए घी और नारियल तेल से बनाएं लिप बाम

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज